मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर : लॉकडाउन से सैलून संचालक प्रभावित, आर्थिक मदद की मांग - इंदौर के सैलून संचालक परेशान

लॉकडाउन से सैलून का व्यवसाय प्रभावित हुआ है. जिसको लेकर इंदौर के नाई समाज ने केंद्र और प्रदेश सरकार से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है.

lock down effect
लॉकडाउन

By

Published : May 30, 2020, 5:50 PM IST

इंदौर। कोरोना वायरस को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन से सैलून चलाने वाले नाइयों को नुकसान का सामना करना पड़ा है. इससे नाई समाज काफी प्रभावित हुआ है. वहीं इसको लेकर जिले के नाई समाज के पदाधिकारियों ने केंद्र और प्रदेश सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

लॉकडाउन से नाई समाज प्रभावित

लॉकडाउन के बाद नाइयों के सामने रोजी-रोटी का संकट गहराने लग गया है. नाइयों ने जनप्रतिनिधियों के साथ प्रदेश सरकार से मदद की गुहार लगाई है. वहीं नाई समाज के पदाधिकारी राकेश श्रीवास का कहना है कि उन्होंने कांग्रेस के विधायक संजय शुक्ला बीजेपी विधायक सहित कई जनप्रतिनिधियों को मदद के लिए गुहार लगाई. लेकिन कोई परेशानी समझने नहीं आ रहा है. वहीं पदाधिकारियों ने केंद्र और राज्य सरकारों से भी गुहार लगाई है लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिला है.

नाई समाज के पदाधिकारियों ने केंद्र और राज्य सरकार को चेतावनी दी है कि आने वाले समय में अगर समाज की आर्थिक रूप से मदद नहीं की गई और उनके लिए कोई योजना नहीं बनाई गई तो आंदोलन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details