इंदौर| 14 अप्रैल को संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने मध्यप्रदेश शासन के मंत्री सज्जन सिंह वर्मा महू पहुंचे. सज्जन सिंह वर्मा ने महु पहुंचकर अंबेडकर स्मारक भोजनशाला का निरीक्षण किया, वहीं तैयारियों के लिए दिशा निर्देश भी जारी किए हैं.
अंबेडकर जयंती की तैयारियों का जायजा लेने महु पहुंचे सज्जन सिंह वर्मा, बीजेपी पर लगाया कार्यक्रम हाईजैक करने का आरोप - महु
14 अप्रैल को संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने मध्यप्रदेश शासन के मंत्री सज्जन सिंह वर्मा महू पहुंचे. सज्जन सिंह वर्मा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा से ही बाबा साहब की पूजा करती आई है.
14 अप्रैल को भीमराव अंबेडकर की जयंती पर मुख्यमंत्री कमलनाथ महू पहुंचने वाले हैं. कमलनाथ यहां बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. जब सज्जन सिंह से प्रदेश में हुए आयकर छापों की बात की गई, तो उनका कहना है कि जिस तरीके से यह कार्रवाई की गई है यह गलत है. मुख्यमंत्री के ओएसडी और निजी सहायक दोनों ही बेकसूर हैं, उन पर की गई कार्रवाई गलत है. कार्रवाई के दौरान उनके पास से किसी भी तरह की कोई सामग्री जब्त नहीं हुई है. वहीं आयकर छापों के दौरान जिस अश्विनी शर्मा के यहां से धन राशि मिली है वह बीजेपी का कार्यकर्ता है और उसने भाजपा के शासनकाल में भ्रष्टाचार से यह राशि कमाई है.
सज्जन सिंह वर्मा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा से ही बाबा साहब की पूजा करती आई है. भाजपा ने बाबा साहब के कार्यक्रम को हाईजैक किया हुआ था. भाजपा जातिगत राजनीति करती रही है, उसके द्वारा दलितों की उपेक्षा की गई है और उन्हें नौकरियों में भी आगे नहीं बढ़ने दिया गया है.