इंदौर।देश के सबसे साफ और स्वच्छ शहर इंदौर में आज साहित्य उत्सव का आयोजन किया गया. यह साहित्य उत्सव का छठा वर्ष है, जब इसका आयोजन किया जा रहा है. शहर के एक होटल में आयोजित किए गए इस साहित्य उत्सव में शामिल होने के लिए देश के कई जाने-माने बुद्धिजीवी वर्ग के लोग पहुंचे. जिनमें साहित्यकार लेखक कवि व अभिनय की दुनिया से जुड़े हुए लोग शामिल हैं.
साहित्य उत्सव में शामिल होने के लिए केंद्रीय सूचना आयुक्त उदय माहुरकर प्रसिद्ध साहित्यकार नीलेश मिसरा, पियूष मिश्रा और प्रसिद्ध साहित्यकार नीलोत्पल मनाल सहित कई लोग इस 2 दिन ही साहित्य उत्सव में शामिल होने के लिए पहुंचे.
2 दिनों तक होगा आयोजन
साहित्य उत्सव का आयोजन 2 दिनों तक होगा. जिसमें कई साहित्यकार लेखक व अन्य लोग शामिल होंगे. यह आयोजन का छठवां वर्ष है. कोरोना महामारी के चलते पूर्व में यह आयोजन दो बार स्थगित किया जा चुका था, लेकिन कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए यह आयोजन 22 और 23 जनवरी को आयोजित किया गया है. जिसमें सीमित संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं.
आयोजन में ऑनलाइन शामिल हुए अभिनेता अनुपम खेर
साहित्य उत्सव के पहले चरण में प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता अनुपम खेर भी शामिल हुए. अनुपम खेर ऑनलाइन माध्यम से इस कार्यक्रम का हिस्सा बने. अनुपम खेर ने कहा कि वह पहले इस आयोजन में प्रत्यक्ष तौर पर शामिल होने वाले थे, लेकिन वह अब इस आयोजन में ऑनलाइन तौर पर शामिल हो रहे हैं. वर्तमान हालात में लोक सामान्य तौर पर अपना जीवन यापन कर रहे हैं. इस महामारी ने लोगों को आम और खास का भेदभाव खत्म करना सिखाया है. प्रकृति ने यह एहसास कराया है कि मानव शक्तिशाली नहीं है प्रकृति शक्तिशाली है प्रकृति अपनी शक्तियों का एहसास कभी भी करा सकती है.