इंदौर। बदमाश इतने बैखौफ हैं कि आला अधिकारियों का रसूख भी उनकी करतूतों पर लगाम नहीं लगा पा रहा है. जिले में SP आवास के सामने बाइक सवारों ने तहसीलदार का मोबाइल लूट लिया.घटना के बाद तहसीलदार मोबाइल का खाली बाॅक्स लेकर FIR दर्ज कराने पहुंचे. पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर लिया है.
तहसीलदार चरणजीत सिंह हड्डा SP बंगले के बाहर से बदमाशों ने छीना तहसीलदार का मोबाइल
घटना शनिवार देर रात करीब दस बजे की है. तहसीलदार चरणजीत सिंह हड्डा ने बताया कि उन्हें शनिवार को छतरीपुरा थाना क्षेत्र में हुई गोलीकांड का पंचनामा तैयार करने जाना था. वह SP बंगले के बाहर मोबाइल पर बात करते हुए जा रहे थे. इसी दौरान पीछे से बाइक पर दो बदमाश उनके पास आए और मोबाइल छीनकर भाग गए. घटना के बाद तहसीलदार ने संयोगितागंज थाना पहुंचकर मामला दर्ज करवाया.
पुलिस गजब है: मोबाइल चोरी की रपट लिखाने वाले बुजुर्ग की नहीं मानी बात, तो वीडियो वायरल कर दिया प्रमाण
पुलिस मामले की जांच में जुटी
फिलहाल, पूरे मामले में पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है. पुलिस को विश्वास है कि जल्द ही इस वारदात को अंजाम देने वाले उनकी गिरफ्त में होंगे.