इंदौर। प्रदेशभर में कड़ाके की ठंड के साथ ही कोहरे का कहर बना हुआ है. हर तरफ घने कोहरे की चादर दिखाई दे रही है. जिसकी वजह से आये दिन हादसे भी हो रहे है. शहर के दो अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, वहीं 11 लोग गंभीर रुप से घायल हैं. देर रात कोहरे की वजह से बाइक सवार युवक की कंटेनर की चपेट में आने से मौत हो गई. वहीं टाटा मैजिक और ट्रक में हुई भिड़ंत में 11 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए है. सभी घायलों को एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
कोहरे का कहर: दो सड़क हादसे में एक की मौत, 11 लोग घायल - इंदौर न्यूज
इंदौर में बढ़ते कोहरे के कारण लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं. शहर में दो अलग-अलग दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई है. वहींं 11 लोग गंभीर रुप से घायल है.
बढ़ते सड़क हादसों को देखते हुए यातायात विभाग ने वाहन चालकों से अपील की है. ट्रैफिक एडिशनल एसपी महेंद्र जैन का कहना है कि बारिश होने और कोहरा छाने से विजिबिलिटी बिल्कुल जीरो हो गई है. जिससे सड़क हादसे हो रहे हैं. ऐसे में वाहन चालकों को सावधानी से वाहन चलाना चाहिए. महेंद्र जैन ने सभी से अपील की है कि दुर्घटना से बचने के लिए इन दिनों वाहन की गति कम रखें. ताकि सड़क दुर्घटना से बचा जा सके.
महेंद्र जैन का कहना है कि विजिबिलिटी कम होने पर वाहन चालक डिपर का इस्तमाल करें ताकि दूर तक दिखाई दे. वहीं उनका कहना है कि जो वाहन कोहर में दिखाई नहीं देते, उन पर रिफ्लेक्टर लगाने का काम किया जा रहा है, ताकि बड़े वाहनों के कारण सड़क हादसे ना हों. इसके साथ ही उनका कहना है कि अगर दोनों ओर से वाहन चालक सतर्क होकर वाहन चलाएगा तो किसी भी दुर्घटना से बचा जा सकता है.