मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों की निगेटिव आई रिपोर्ट, डॉक्टर ने दी अस्पताल से छुट्टी

इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में कोरोना वायरस के संदिग्ध छात्र और छात्रा की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद दोनों को डिस्चार्ज कर दिया गया है.

Report of patients suspected of corona virus from indore came negative
इंदौर में कोरोना संदिग्ध की रिपोर्ट नेगेटिव

By

Published : Feb 3, 2020, 10:40 PM IST

इंदौर। शहर के एमवाय अस्पताल में भर्ती कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. पुणे भेजी गई जांच की रिपोर्ट में दोनों मरीजों के सैंपल में कोरोना वायरस नहीं पाया गया.

दोनों छात्र -छात्रा मेडिकल की पढ़ाई के लिए चीन गए थे और वहां से लौटने के बाद उन्हें सर्दी जुकाम की शिकायत हुई थी. शुक्रवार को दोनों मरीजों को कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका के चलते अस्पताल में भर्ती किया गया था.

इंदौर में कोरोना संदिग्ध की रिपोर्ट नेगेटिव

छात्रों को एमवाय अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किए जाने के बाद इन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया था और दोनों के ब्लड सैंपल जांच के लिए पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी में भेजे गए थे. दोनों की रिपोर्ट नेगेटिव आने से मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

गौरतलब है कि, कोरोना वायरस को लेकर अभी भी स्वास्थ्य विभाग लगातार सतर्कता बरत रहा है. इंदौर एयरपोर्ट पर विदेशों से आने वाली फ्लाइट के यात्रियों की जांच की जा रही है और किसी भी प्रकार की आशंका पर सैंपल लिए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details