मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भाजयुमो के 97 कार्यकर्ताओं की रिहाई, प्रदेश सरकार पर लगाए आरोप

भाजयुमों कार्यकर्ताओ को बीते दिनों प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया था, जिन्हें शुक्रवार देर रात छोड़ दिया गया है.

release-of-97-workers-of-bjym-in-indore
देर शाम हुई भाजयुमो के 97 कार्यकर्ताओं की रिहाई

By

Published : Dec 20, 2019, 9:18 PM IST

Updated : Dec 20, 2019, 10:19 PM IST

इंदौर।कमलनाथ सरकार के खिलाफ भारतीय जनता युवा मोर्चा ने बीते दिनों जमकर प्रदर्शन किया था, जिसके चलते कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया था. जिसके बाद बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सहित कई अन्य बीजेपी नेता मुलाकात करने जेल पहुंचे थे. शुक्रवार को देर शाम भाजयुमो के 97 कार्यकर्ताओं को रिहा कर दिया गया.

देर शाम हुई भाजयुमो के 97 कार्यकर्ताओं की रिहाई

कमलनाथ सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे भाजयुमो कार्यकर्ताओं की शुक्रवार देर शाम रिहाई हुई. इस दौरान सैकड़ों कार्यकर्ता ने जिला जेल पहुंचकर कमलनाथ सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. भाजयुमो के प्रदेशाध्यक्ष अभिलाष पांडे ने कमलनाथ सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने जिन मुद्दों को लेकर प्रदेश में सरकार बनाई थी, उन्हें पूरा करना चाहिए. उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार दमनकारी नीति अपना रही है, जो भी सरकार के खिलाफ बोलता है, उस पर कार्रवाई की जा रही है.

भाजयुमो के प्रदेशाध्यक्ष पांडे ने कहा कि हम कमलनाथ सरकार को गिराने की बात नहीं कर रहे, लेकिन जिन मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश में सरकार बनाई है, उन मुद्दों पर काम करें.

Last Updated : Dec 20, 2019, 10:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details