इंदौर। लगातार छोटी-छोटी बातों को लेकर पारिवारिक विवाद सामने आते रहते हैं. इसी बार इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र में बच्चों के विवाद में साले ने अपने जीजा ही पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. जैसे-तैसे जीजा ने अपनी जान बचाई और मामले की शिकायत लेकर आजाद नगर थाने पहुंचा और घटना की जानकारी पुलिस को दी. पीड़ित प्रेमलाल चौहान का कहना है कि रविवार की वजह से उसके साले के बच्चे और उसके बच्चे जमकर घर पर मस्ती कर रहे थे. जब उन्होंने दोनों बच्चों को रोका तो गुस्से में साला आग बबूला हो गया और उसने अपने ही जीजा पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, लेकिन साला अपने मनसूबे में कामयाब नहीं हो पाया. साले के खिलाफ जीजा ने पुलिस को कार्रवाई के लिए आवेदन दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इंदौर: 'आग बबूला' साले ने जीजा पर कुल्हाड़ी से किया हमला, इस प्रकार बचाई अपनी जान
इंदौर में एक पारिवारिक विवाद में साले ने अपने जीजा पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, लेकिन गनीमत रही कि जीजा को किसी भी प्रकार की नोट नहीं आई.
आजाद नगर थाना
आजाद नगर की घटना
पीड़ित के मुताबिक आजाद नगर थाना क्षेत्र के शांति नगर की घटना है. बता दे कि शांति नगर में रहने वाले प्रेमलाल चौहान पर उसके साले ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया जैसे तैसे प्रेमलाल अपने साले के चुंगल से छूटा और साले की कुल्हाड़ी को लेकर थाने पर पूरे मामले की जानकारी दी.