इंदौर| होली की तरह ही रंग पंचमी पर जमकर भांग पीने की भी परंपरा है. इस परंपरा में बड़ी संख्या में युवतियां और महिलाएं भी शामिल हो चुकी हैं. जिन्होंने रंग पंचमी के अवसर पर आज जमकर भांग पीया. आज रंग पंचमी के अवसर पर शहर में भांग की दुकानों पर पुरुषों के साथ बड़ी संख्या में युवतियां और महिलाएं भी पहुंची, जो भांग पीकर मस्ती में झूमते नजर आईं. इस दौरान युवतियों का कहना है, कि होली और रंग पंचमी पर मस्ती के रंग बिना भांग के संभव नहीं हैं.
इसी के साथ इंदौर में रंग पंचमी की गेर के दौरान अब तरह-तरह के रंग रूप में पहुंचकर लोगों के बीच आकर्षण बनने के लिए सजने सवरने का भी खासा क्रेज है. युवतियों के गालों पर तिरंगा और युवकों के चेहरे पर तीन रंगों से बनी अलग-अलग आकृतियां रंगोत्सव गेर के दौरान कुछ अलग हटकर नजर आए.
खरगोन शहर सहित अंचल में रंग पंचमी की धूम
रंग पंचमी को लेकर पूरे निमाडांचल में रंग पंचमी की धूम रही. खरगोन शहर के दाता हनुमान मंदिर पर महिला पुरुषों और युवतियों ने जमकर पानी की बौछार के साथ रंगों की होली खेली. वहीं कलेक्टर गोपालचंद्र डाड़ ने अपने बंगले पर होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया. इसी के साथ नगर पालिका द्वारा परम्परागत गेर निकाली गई.