इंदौर।17वां प्रवासी भारतीय कार्यक्रम का आज तीसरा दिन है और आज प्रवासी भारतीय कार्यक्रम के समापन अवसर पर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू भी शामिल होने के लिए आ रही है. संभावित कार्यक्रम के मुताबिक वह 11:20 बजे इंदौर पहुंचेगी और उसके बाद कार्यक्रम स्थल जाएंगी, वहीं सुरक्षा को देखते हुए कई तरह की व्यवस्था की गई है.
आज प्रवासियों से मिलेंगी राष्ट्रपति मुर्मू: प्रवासी भारतीय कार्यक्रम का आज तीसरा और आखिरी दिन है, आज समापन अवसर पर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू भी आज इंदौर पहुंचेंगी, उनके प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक सुबह 11:20 बजे वह इंदौर आएंगी और इसके बाद बिलियन्ट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी. (Pravasi Bharatiya Sammelan) वे यहां पर कुछ प्रवासी भारतीयों का सम्मान भी करेंगी. फिलहाल सुरक्षा की दृष्टि से कार्यक्रम को काफी गोपनीय रखा गया है, राष्ट्रपति भवन ने मंगलवार को बयान जारी कर यह बताया गया है कि सम्मेलन से इतर सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी और गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भेंट करेंगे.