मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'नैके' के दौरे की तैयारी में जुटा DAVV प्रबंधन, ए-प्लस ग्रेड पाने की है चुनौती

देवी आहिल्या विश्वविद्यालय में 'नैक' कS दौरे को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं, विश्वविद्यालय का रंगरोगन किया जा रहा है और कुलपति खुद ही इसका निरीक्षण कर रही हैं.

By

Published : Nov 12, 2019, 9:34 PM IST

DAVV में नैके के दौरे की तैयारी तेज

इंदौर। देवीआहिल्या विश्वविद्यालय में 21, 22 और 23 नवंबर को होने वाले नैक के दौरे की तैयारियां तेज हो गई हैं. जिसमे विश्वविद्यालय परिसर में रंग रोगन करवाया जा रहा है और विश्वविद्यालय के अधिकारी इसका निरीक्षण कर रहे हैं और दिशा- निर्देश भी दे रहे हैं. ताकि के दौरे के समय किसी भी तरह की कोई कमी न रह जाए.

DAVV में नैके के दौरे की तैयारी तेज

'नैक' की टीम विश्वविद्यालय के तक्षशिला और नालंदा परिसर का निरीक्षण करेगी. इस बार विश्वविद्यालय के सामने पिछले साल मिली ए ग्रेड को बरकरार रखने के साथ ही इसी ए-प्लस में बदलने की चुनौती है. इसीलिए कुलपति खुद भी समय- समय पर तैयारियों का जायजा ले रही हैं.

विश्वविद्यालय के नालंदा और तक्षशिला परिसर का निरीक्षण करते हुए कुलपति रेनू जैन ने बताया कि 'नैक' की टीम के दौरे के पहले एक बार फिर निरीक्षण किया जाएगा, ताकि तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details