मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Prem Rashifal 31 March 2023: खुशनुमा रहेगा आज का दिन, पार्टनर से मिल सकता है प्यारा गिफ्ट - makar Prem rashifal

Prem Rashifal 31 March 2023: मीन राशि वाले प्यार की राह में आ सकता है रोड़ा, मकर राशि प्यार में लग सकती है निराशा, जानिए आज का प्रेम राशिफल-

Aaj Ka Prem Rashifal
आज का प्रेम राशिफल

By

Published : Mar 31, 2023, 9:41 AM IST

Prem Rashifal 31 March 2023: शुक्रवार का दिन प्यार के हिसाब से कैसा साबित होगा, पार्टनर के साथ रिश्ता मजबूत होगा या फिर लड़ाई-झगडे में बीतेगा दिन. आइए जानते हैं आज का प्रेम राशिफल कि किस राशि के जातक के लिए जहां प्यार में निराशा हाथ लग सकती है तो, किस राशि के जातकों के प्यार में बाधा आएगी. किसे मिलेगा प्यार का साथ, कैसा गुजरेगा जीवन साथी के साथ आज आपका दिन-

मेष राशि:मेष राशि वाले आज के दिन अपने प्रिय से कोई तल्ख़ बात न कहें. आज आपका जीवनसाथी आपसे नाराज़ हो सकता है, क्योंकि आप उनसे कोई बात साझा करना भूल गए थे.

वृषभ राशि:वृषभ राशि वाले आज किसी ऐसे खास से आपकी मुलाकात होगी, जो भविष्य में आपका लाइफ पार्टनर बन सकता है. थोड़ा सजग रहें, लोगों की दख़लअन्दाज़ी वैवाहिक जीवन में परेशानी खड़ी कर सकती है.

मिथुन राशि:मिथुन राशि वाले आज आज आपके लिए अपने प्रिय से दूर रहना बहुत मुश्किल होगा. पड़ोसियों का दख़ल शादीशुदा ज़िन्दगी में दिक़्क़त पैदा करने की कोशिश कर सकता है, लेकिन आप व आपके जीवनसाथी के बीच का बंधन बहुत मज़बूत है और इसे तोड़ना आसान नहीं है.

कर्क राशि:कर्क राशि वाले आज आप महसूस करेंगे कि आपके प्यार में बहुत गहराई है और आपका प्रिय आपको सदा बहुत प्यार करेगा. सुबह जीवनसाथी से आपको कुछ ऐसा गिफ्ट मिल सकता है, जिससे आपका सारा दिन ख़ुशगवार गुज़रेगा.

सिंह राशि:सिंह राशि वाले आज आपकी अपने किसी खास से मुलाकात ही सकती है, जिससे मन प्रसन्न हो जाएगा. अपने जीवनसाथी के साथ आप आज एक शानदार शाम गुज़ार सकते हैं.

कन्या राशि:कन्या राशि वाले प्यार में निराशा हाथ लग सकती है, लेकिन हिम्मत मत हारिए क्योंकि आखिर में जीत सच्चे प्यार की ही होती है. हंसी-मजा़क के बीच आपके और आपके जीवनसाथी के बीच कोई पुराना मुद्दा उभर सकता है.

आपके काम की खबरें, इन्हें भी पढ़ें:

तुला राशि:तुला राशि वाले आज थोड़े बहुत टकराव के बावजूद भी आज आपका प्रेम जीवन अच्छा रहेगा और आप अपने साथी को खुश रखने में कामयाब होंगे. आज आप अपने जीवनसाथी के साथ सैर-सपाटे का मज़ा ले सकते हैं, साथ में समय गुज़ारने का यह बढ़िया मौक़ा है.

वृश्चिक राशि:वृश्चिक राशि वाले आज आपके लिए अपने प्रिय से दूर रहना बहुत मुश्किल होगा. अगर आप और आपका जीवनसाथी खाने-पीने पर ज़्यादा ध्यान नहीं देंगे, तो सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है.

धनु राशि:धनु राशि वाले आज सच्चे और पवित्र प्रेम का अनुभव करें, यह दिन आपके सामान्य वैवाहिक जीवन से कुछ हटकर होने वाला है. आपको अपने जीवनसाथी की ओर से कुछ ख़ास देखने को मिल सकता है.

मकर राशि:मकर राशि वाले आज प्यार में निराशा हाथ लग सकती है, क्योंकि जीवनसाथी के साथ किया गया हंसी-मजा़क आज वाद-विवाद का रूप भी ले सकता है.

कुंभ राशि:कुंभ राशि वाले आज प्यार के नज़रिए से दिन काफ़ी विवादास्पद रहेगा. आज किसी सहकर्मी के साथ आप शाम का वक्त बिता सकते हैं, हालांकि अंत में आपको महसूस होगा कि आपने उनके साथ समय बर्बाद किया है और कुछ नहीं. अपने जीवनसाथी के किसी छोटी बात को लेकर बोेले गए झूठ से आप आहत महसूस कर सकते हैं.

मीन राशि:मीन राशि वाले आज प्यार की राह में बाधाओं का सामना करने के लिए तैयार रहें. जीवनसाथी से बिना पूछे योजना बनाएंगे, तो उनकी ओर से नकारात्मक प्रतिक्रिया मिल सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details