प्रेम राशिफल 30 March 2023: गुरुवार का दिन लव लाइफ के हिसाब से कैसा गुजरने वाला है. साथी का सपोर्ट मिलेगा या कहासुनी होगी. किसका दिन आज रोमांटिक रहेगा तो किसको अपने पार्टनर का विशेष ख्याल रखना होगा. किस पर उतरेगा पार्टनर का गुस्सा और किसे मिलेगा मोहब्बत का तोहफा. ज्योतिषाचार्य बिमलेश कुमार उपाध्याय बता रहे हैं कि आज लव लाइफ को बेहतर बनाने के लिए क्या उपाय अपनाने चाहिए.
मेष राशि- रोमांस आपके दिल-दिमाग़ पर छाया रहेगा क्योंकि आज आपकी मुलाक़ात अपने प्रिय से होगी. आप अपने जीवन की कुछ यादगार शामों में से एक आज बिता सकते हैं.
वृषभ राशि- आपको आज ही अपने प्रिय को दिल की बात बताने की ज़रूरत है. कल बहुत देर हो जाएगी. तब तक कोई वादा न करें, जब तक आप ख़ुद यह न जानते हों कि आप उसे कैसे पूरा करेंगे. पैसा, प्यार, परिवार से दूर होकर आज आप आनंद की तलाश में किसी आध्यात्मिक गुरु से मिलने जा सकते हैं. जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेकर चिंता बनी रहेगी.
मिथुन राशि- आपके महंगे तोहफ़े भी आपके प्रिय के चेहरे पर मुस्कान लाने में नाकाम साबित होंगे. वह उनसे क़तई प्रभावित नहीं होगा. आपका जीवनसाथी अपने दोस्तों में कुछ ज़्यादा व्यस्त हो सकता है, जिसके चलते आपके उदास होने की संभावना है.
कर्क राशि- कर्क राशि वाले अपने रोमांटिक ख़यालों को हर किसी को बताने से बचें. जीवनसाथी के साथ कुछ तनातनी मुमकिन है लेकिन शाम को साथ बैठकर भोजन करने के साथ चीज़ें भी सुलझ जाएंगी.
सिंह राशि-रोमांस को झटका लगेगा और आपके क़ीमती तोहफ़े भी आज जादू चलाने में विफल रहेंगे. आपकी क़ामयाबी में महिलाएं अहम किरदार अदा करेंगी, चाहे आप किसी भी क्षेत्र में क्यों न हों. जीवनसाथी के ख़राब स्वास्थ्य की वजह से आपका कामकाज प्रभावित हो सकता है.
कन्या राशि- कोई अच्छी ख़बर या प्रिय से मिला संदेश आपके उत्साह को दोगुना कर देगा. आज का दिन उन्माद में घिर जाने का है क्योंकि आप अपने जीवनसाथी के साथ प्रेम के चरम का अनुभव करेंगे.
आपके काम की खबरें, इन्हें भी पढ़ें |