मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वृषभ राशि वालों के लिए वैवाहिक संबंध में बंधने का समय, सिंह राशि का मूड बिगाड़ सकता है पार्टनर का रवैया, जानिए आज का लव राशिफल - Prem rashifal

Prem Rashifal 01 april 2023: आपकी लव लाइफ के हिसाब से कैसा बीतेगा शनिवार. क्या मिलेगा प्रिय का साथ या सिर्फ फोन पर होगी बात. प्यार का इजहार करना हो तो क्या तरीका अपनाएं. घूमने का प्लान हो तो किस दिशा में जाएं. शाम को डेट पर बाहर खाना कैसा रहेगा. पार्टनर को खुश करना हो तो क्या गिफ्ट लाएं. जानिए ग्रहों की गणना के आधार पर लव लाइफ का आज का सारा हाल. ज्योतिषाचार्य बिमलेश कुमार उपाध्याय से जानिए आज का प्रेम राशिफल.

Aaj ka Prem Rashifal
आज का प्रेम राशिफल

By

Published : Apr 1, 2023, 9:22 AM IST

Prem Rashifal 01 april 2023: शनिवार का दिन लव लाइफ के हिसाब से कैसा गुजरने वाला है. पार्टनर के साथ संबंध कैसे रहेंगे. प्रेमी का सपोर्ट मिलेगा या कहासुनी होगी. किसका दिन आज रोमांटिक रहेगा तो किसको अपने पार्टनर का विशेष ख्याल रखना होगा. ज्योतिषाचार्य बिमलेश कुमार उपाध्याय बता रहे हैं कि आज लव लाइफ को और बेहतर बनाने के लिए क्या उपाय अपनाने चाहिए.

मेष राशि-आज आप के दिल की धड़कनें आपके प्रिय के साथ कुछ ऐसे चलेंगी कि जीवन में प्यार का संगीत बज उठेगा. देर शाम तक आपको कहीं दूर से कोई अच्छी ख़बर सुनने को मिल सकती है. आपका जीवनसाथी आज बहुत ख़ुश है. आपको सिर्फ़ वैवाहिक जीवन से जुड़ी उसकी योजनाओं में मदद करने की ज़रूरत है.

वृषभ राशि- वैवाहिक बंधन में बंधने के लिए अच्छा समय है. आज जीवन के कई अहम मुद्दों पर आप घरवालों के साथ बैठकर बात कर सकते हैं. आपकी बातें घरवालों को परेशान कर सकती हैं लेकिन इनका हल अवश्य निकलेगा. जीवनसाथी के साथ एक बढ़िया दिन गुज़रने वाला है.

मिथुन राशि-बाहरी चीज़ों के अब कोई ख़ास मायने आपके लिए नहीं बचे हैं, क्योंकि आप ख़ुद को हमेशा प्यार की ख़ुमारी में महसूस करते हैं. आज आप महसूस करेंगे कि शादी का बंधन वाक़ई स्वर्ग में बनाया जाता है. किसी पेड़ की छांव में बैठकर आज आपको सुकून मिलेगा. जीवन को आज आप नजदीक से जान पाएंगे.

कर्क राशि- मोहब्बत के मोर्चे पर आज आपकी तूती बोलेगी क्योंकि आपका महबूब आपकी रसिक कल्पनाओं को अमली जामा पहनाने के लिए तैयार है. बातचीत में कुशलता आज आपका मज़बूत पक्ष साबित होगी. जीवनसाथी के साथ एक बढ़िया दिन गुज़रने वाला है. जब आप अपने परिवार के साथ सामान्य से कुछ ज़्यादा समय बिताते हैं तो थोड़ी कहासुनी हो ही सकती है. आज इससे बचने की कोशिश करें.

सिंह राशि-आपके प्रिय के कड़वे शब्दों के कारण आपका मूड ख़राब हो सकता है. दूसरों को यह बताने के लिए ज़्यादा उतावले न हों कि आज आप कैसा महसूस कर रहे हैं. आपका जीवनसाथी अपने दोस्तों में कुछ ज़्यादा व्यस्त हो सकता है, जिसके चलते आपके उदास होने की संभावना है. सितारे बता रहे हैं कि आज की मुलाक़ात में कुछ अड़चनें आ सकती हैं.

कन्या राशि-अनपेक्षित रोमांटिक आकर्षण की संभावना है. आज लोग आपकी वह प्रशंसा करेंगे, जिसे आप हमेशा से सुनना चाहते थे. आज आपको अपने जीवनसाथी से एक बार फिर प्यार हो जाएगा. कुल-मिलाकर दिन अच्छा गुजरने वाला है.

आपसे जुड़ीं ये खबरें भी जरूर पढ़ें


तुला राशि-अपने जीवनसाथी के चलते आप महसूस करेंगे कि स्वर्ग धरती पर ही है. आज आपकी मुलाकात किसी खास से होगी. जीवन में सरलता तभी रहती है, जब आपका व्यवहार सरल रहता है. आपको भी अपने व्यवहार में सरलता लाने की जरूरत है.

वृश्चिक राशि-वृश्चिक राशि वाले प्रेमी एक-दूसरे की पारिवारिक भावनाओं को समझेंगे. आज व्यर्थ की बहसों में वक्त खराब हो सकता है. थोड़ी-सी कोशिश करें तो यह दिन आपके वैवाहिक जीवन के सबसे विशेष दिनों में से एक हो सकता है.

धनु राशि-आपके ज़हन में काम का दबाव होने के बावजूद आपका प्रिय आपके लिए ख़ुशी के पल लाने वाला है. समय की कमी की वजह से आप दोनों के बीच निराशा दूर करने का यह उचित समय है. आज किसी मल्टीप्लेक्स में जाकर कोई अच्छी फ़िल्म देखने से बढ़िया और क्या हो सकता है.

मकर राशि-मकर राशि वाले शाम के लिए कोई ख़ास योजना बनाएं और कोशिश करें कि यह ज़्यादा से ज़्यादा रुमानी हो. आज आपके वैवाहिक जीवन के सबसे अच्छे दिनों में से एक हो सकता है. पार्टनर के साथ फिल्म देखने जाएं या होटल में खाना खाकर आएं.

कुम्भ राशि-अगर आपको लगता है कि आपका लवमेट आपकी बातों को समझ नहीं पाता तो आज उनके साथ वक्त बिताएं और अपनी बातों को स्पष्टता के साथ उनके सामने रखें. आज आप अपने जीवनसाथी से काफ़ी आत्मीय बातचीत कर सकते हैं. अपने दिन की योजना बेहतर तरीक़े से बनाएं.

मीन राशि-प्रेम महसूस करने के लिए आप किसी नए व्यक्ति से मिल सकते हैं. आज आप सब लोगों से दूरी बनाकर एकांत में वक्त बिताना पसंद करेंगे. ऐसा करना आपके लिए हितकर भी होगा. आपका जीवनसाथी हाल में हुई खटपट को भुलाकर अपने अच्छे स्वभाव का परिचय देगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details