इंदौर।प्रवासी भारतीय सम्मेलन इस बार मध्य प्रदेश के इंदौर में आयोजित किया जा रहा है (pravasi bhartiya sammelan 2022). 8 से 10 जनवरी 2023 तक तीन दिनों के आयोजन मेंं 90 देशों के करीब 2000 प्रवासी भारतीय शामिल हो सकते हैं. प्रवासी भारतीय सम्मेलन को लेकर इंदौर में स्वागत सत्कार और सजावट को लेकर व्यापक तैयारियां जारी हैं. वहीं एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एमपी आगमन होगा. इन्हीं सब कार्यक्रम को देखते हुए गुरुवार को इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने शहर के बापट चौराहा और ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में तैयारियों का जायजा लिया (indore mayor pushyamitra bhargava inspection). साथ ही इन स्थानों तक पहुंचने के लिए सड़क का भी जायजा लिया जहां से प्रवासी भारतीय इंदौर पहुंचेंगे. तैयारियां जोर-शोर से होना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि खुद पीएम मोदी ने इंडोनेशिया के बाली में प्रवासी भारतियों को इस सम्मेलन में आने का न्यौता जो दिया है.
पीएम मोदी भी होंगे प्रवासी सम्मेलन का हिस्सा: ये प्रवासी भारतीय इंदौर और इंदौर के आसपास के विभिन्न पर्यटन स्थलों का दौरा भी करेंगे. उसको लेकर भी प्रशासन के अधिकारी और महापौर ने आवश्यक निर्देश दिए हैं (preparations for pravasi bhartiya sammelan). प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी का आगमन होगा. पहले दिन 8 जनवरी को यूथ प्रवासी भारतीय दिवस मनाया जाएगा. अगले दिन 9 जनवरी को 17वीं प्रवासी भारतीय दिवस कन्वेंशन-2023 का शुभारंभ होगा (pravasi bhartiya sammelan in indore). 10 जनवरी को 17वीं प्रवासी भारतीय दिवस कन्वेंशन का समापन होगा. इसमें राष्ट्रपति की सहभागिता होगी. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, और डिजिटल एक्जीविशन सहित कई कार्यक्रम आयोजित होंगे.