इंदौर में सीएम शिवराज ने उड़ाई पतंग इंदौर। जिले में प्रवासी भारतीय सम्मेलन शुरू हो गया है. इसमें शामिल होने के लिए कई देशों के प्रवासी भारतीय इंदौर पहुंचे हैं. इसके लिए तरह तरह के आयोजन किए जा रहे हैं(Pravasi Bharatiya Sammelan started in Indore). इस अवसर पर होटल एसोसिएशन और एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज ने पतंगबाजी का आयोजन किया, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रवासी भारतीयों के साथ पतंगबाजी करते दिखाई दिए. इस सम्मेलन में शिरकत करने के लिए दुबई से छात्रों का दल भी पहुंचा है, जिन्हें पीएम मोदी को 1 बार लाइव सुनना था.
सीएम शिवराज ने पतंगबाजी में लिया भाग:पतंग महोत्सव खास तौर पर इंदौर आए प्रवासी भारतीयों के लिए आयोजित किया गया. इसमें प्रवासी भारतीय सपरिवार पहुंचकर पतंग उड़ाने का आनंद लिया(Indore CM Shivraj fly kite). साथ ही मकर संक्रांति पर बनाए जाने वाले परंपरागत भोजन जिनमें तिल के लड्डू, इमली की चटनी, कबीट की चटनी, मूंगफली, गुड़, गजक, आदि का समावेश इस पतंग महोत्सव में किया गया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को पतंग उड़ाकर अपने पुराने दिनों को याद किया. उन्होंने कहा कि, "मुझे अपने स्कूल के समय की याद आ रही है. जब हम इस तरीके से मकर संक्रांति पर पतंग उड़ाया करते थे." इस पतंग महोत्सव में कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट, इंदौर सांसद शंकर लालवानी, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता भी पतंग उड़ाते नजर आए.
56 दुकान पहुंचे प्रवासी भारतीय: पतंगबाजी के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शहर के प्रसिद्ध फूड जोन 56 दुकान पहुंचे. यहां उन्होंने इंदौर के स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाया. इसके अलावा यहां 56 दुकान व्यापारी एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री शिवराज के साथ प्रवासियों का तरह-तरह के व्यंजन परोस कर स्वागत किया. अतिथि देवो भव: की परंपरा निभाते हुए यहां शहर के कई नागरिक भी पहुंचे थे. इसके अलावा नगर निगम द्वारा यहां गीत संगीत का आयोजन भी किया गया, जिसमें आर्केस्ट्रा के जरिए प्रवासी भारतीयों का स्वागत किया गया. रविवार होने के कारण यहां पहले से ही बड़ी संख्या में शहर के नागरिक मौजूद थे, जिन्होंने प्रवासी भारतीयों का सम्मान भी किया.
Pravasi Bhartiya Sammelan कांग्रेस का सरकार पर आरोप, बोली- ग्लोबल समिट में भी व्यापाम, ब्लैक लिस्टेड कंपनी को बनाया पार्टनर
दुबई से पहुंचे छात्र में पीएम मोदी का क्रेज: प्रवासी भारतीय सम्मेलन में शिरकत करने के लिए दुबई से छात्रों का दल भी पहुंचा है. वे बस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार सुनना चाहते हैं. छात्रों का दल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से काफी प्रभावित है और कई बार उन्होंने अपनी स्कूल फैकल्टी को पीएम मोदी को देखने की इच्छा व्यक्त की थी. इसी के चलते स्कूल की फैकल्टी ने इंदौर में हो रही प्रवासी भारतीय की जानकारी निकाली और उसके बाद यहां पर पहुंचे हैं(Dubai student group reach in Pravasi Sammelan). इस दौरान बच्चों ने प्रधानमंत्री मोदी के लिए वेटिंग फॉर नरेंद्र मोदी के नारे भी लगाए. दुबई से आए छात्रों का डेलिगेशन काफी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, क्योंकि यह छात्र सिर्फ पीएम को सुनने के लिए ही इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए आए हुए हैं.