इंदौर। बदलते समय के साथ पोस्ट ऑफिस भी खुद को बदल रहे हैं. ब्रिटिश विरासत में से एक पोस्ट ऑफिस वर्तमान समय में लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए कई महत्वपूर्ण सेवाओं का संचालन कर रहे हैं. लोगों की बदलती आवश्यकताओं को पूरा करने के साथ ही डाक विभाग खुद को इतनी तेजी से तो अपडेट नहीं कर रहे हैं, लेकिन जरूरत के समय सबसे अधिक सेवा देने में डाक विभाग को ही याद किया जा रहा है. कोरोना काल में भी सबसे अधिक सेवा देने में डाक विभाग अग्रणी रहा है. लोगों को घर बैठे पैसा पहुंचाने और खाते खुलवाने जैसी सुविधाएं भी इसी विभाग के द्वारा सबसे पहले शुरू की गई है.
डाक विभाग का नाम सुनते ही सभी के सामने डाक विभाग की वह छवि आती है जो कि चिट्ठियां पहुंचाने का काम करता है. लेकिन समय के साथ डाक विभाग ने भी खुद को बदलना शुरू किया है. आज चिट्ठियां पहुंचाने के साथ ही यह विभाग आम व्यक्ति के लिए बैंकिंग क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है. समय के साथ खुद को बदलते हुए डाक विभाग ने बड़े पैमाने पर राजस्व एकत्रित कर राष्ट्र की अर्थव्यवस्था में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है.
- समय के साथ डाक विभाग की सेवाओं में बदलाव
समय के साथ डाक विभाग खुद को बदल भी रहा है. जैसे-जैसे बैंकिंग और अन्य सेक्टर में प्रतिस्पर्धा में बढ़ रही है. वैसे ही डाक विभाग भी अपनी सेवाओं को हाईटेक बना रहा है. डाकघर ने अपनी सेवाओं को तकनीकी माध्यम से मजबूत किया है. अब ऑनलाइन सेवाओं में भी डाकघर अग्रणी है. सामान्य तौर पर स्पीड पोस्ट और चिट्ठी भेजने का काम करने वाला डाक विभाग अब ई-पोस्ट द्वारा त्वरित संदेश भेजने का काम भी कर रहा है. वहीं मनी ट्रांसफर, जीवन बीमा सुविधा और कोर बैंकिंग के जरिए पूरे देश में सबसे तेजी से सेवाएं देने में भी इस विभाग का नाम आ रहा है.
- कोरोना काल में डाक विभाग ने दी सबसे अधिक सेवाएं