इंदौर। प्रदेश सरकार के खिलाफ गुरुवार को बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदर्शन करने के बाद राजनीति गर्मा गई है. प्रदर्शन के दौरान जिन 97 बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, उनसे अब पार्टी के नेता मुलाकात करने पहुंचे.
जेल में बंद बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं से मिले अभिलाष पांडे, कांग्रेस पर जमकर बरसे - 97 workers
इंदौर में बीजेपी युवा मोर्चा ने कल उग्र प्रदर्शन किया था, जिसके बाद पुलिस ने 97 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया था. जेल में बंद कार्यकर्ताओं से मिलने बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे पहुंचे.
बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे ने सभी नेता और कार्यकर्ताओं से जेल में मुलाकात की और कमलनाथ सरकार को चेतावनी दी की युवाओं के प्रति दमनकारी नीति के विरोध में युवा मोर्चा का आंदोलन जारी रहेगा. वहीं उन्होनें कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता विरोध के लिए जो रणनीति तैयार करेंगे उसी आधार पर विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा.
गौरतलब है कि युवा मोर्चा के इंदौर प्रदर्शन में जिला पुलिस ने धारा 151 के उल्लंघन के अलावा धारा 147 और 188 के तहत युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष गौरव रणदिवे, नगर अध्यक्ष मनस्वी पाटीदार समेत एक अन्य के खिलाफ शहर के रावजी बाजार थाने में अपराध क्रमांक 373/ 19 प्रकरण दर्ज किया है, वहीं बाकी 97 कार्यकर्ताओं को धारा 151 के उल्लंघन के आरोप में जेल भेज दिया गया था.