इंदौर।देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मरीजों को ध्यान में रखते हुए सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इंदौर जिला जेल से कैदियों को पैरोल पर रिहा कर दिया गया था. अब कैदियों की पैरोल अवधि समाप्त होने के बाद वे अब तक जेल नहीं लौटे हैं. जिसके तहत जेल प्रशासन ने फैसला लिया है कि अब पुलिस कैदियों को ढूंढ कर वापस जेल पहुंचाएगी.
पुलिस वापस पहुंचाएगी जेल
मार्च 2020 में इंदौर जिला जेल से एहतियात के तौर पर कैदियों को आपातकालीन पैरोल पर छोड़ा गया था. अब तक कई कैदियों की पैरोल अवधि समाप्त हो गई है, उसके बाद भी वे अब तक जेल नहीं लौटे हैं. इसको लेकर जेल प्रशासन ने जिस क्षेत्र में कैदी रहता है, उस क्षेत्र के थाना को सूचना जारी की है. अब पुलिस ऐसे कैदियों को ढूंढ कर वापस जेल पहुंचाएगी. उसके बाद भी अगर संबंधित कैदी जेल प्रबंधन के समक्ष उपस्थित नहीं होते हैं, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी. साथ ही उनके ऊपर प्रकरण भी दर्ज करवाए जाएंगे.