इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में लगातार धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं. धोखाधड़ी के मामलों में अधिकतर एडवाइजरी कंपनी लोगों को ठग रही है. कई दिनों से इंदौर पुलिस शहर में संचालित हो रही एडवाइजरी कंपनियों की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. इन एडवाइजरी कंपनी में जमकर लापरवाही भी सामने आई है, जो आम उपभोक्ता को बेवकूफ बनाकर जमकर पैसा लूट रही है.
पुलिस की छापामार कार्रवाई फिलहाल पुलिस ने ऐसी कई एडवाइजरी कम्पनियों पर छापा मारा और उनके संचालकों को गिरफ्तार कर जांच शुरू की है. आने वाले समय में इंदौर पुलिस इन एडवाइजरी कंपनियों पर शिकंजा कस सकती है. इसके लिए अब वह सेबी के अधिकारियों से भी पूछताछ करने की तैयारी कर रही है.
कई कंपनी संचालकों की हुई गिरफ्तारी
दरअसल, पिछले कई दिनों से इंदौर पुलिस शहर में संचालित हो रही एडवाइजरी कंपनियों पर छापे मार कार्रवाई कर रही है. इस दौरान पुलिस ने विजय नगर थाना क्षेत्र की कई एडवाइजरी कंपनियों पर छापे भी मारे, जहां पर कई तरह की अनियमितताएं और धोखाधड़ी के दस्तावेज पुलिस को मिले. जिसके आधार पर पुलिस ने एडवाइजरी कंपनी के संचालकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी भी की है.
नियमों पर ताककर संचालित हो रही कंपनियां
इसके बाद भी कंपनी इंदौर शहर में काफी तादाद में फैली हुई हैं और जमकर धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम दे रही हैं. अब पुलिस सेबी के अधिकारियों से भी पूरे मामले में पूछताछ कर सकती है. साथ ही के अधिकारियों से इंदौर शहर में संचालित हो रही कंपनियों की सूची भी ले सकती है, जिसके बाद इंदौर पुलिस ऐसी कंपनियों पर शिकंजा सकती है, जो सेबी के नियमों को ताक पर रखकर में संचालित हो रही हैं.