इंदौर।देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. लगातार फैलते वायरस की रोकथाम के लिए लॉकडाउन को जारी रखा गया है. प्रशासन द्वारा लगातार सतर्कता भी बरती जा रही है, तो वहीं इंदौर शहर में पुलिस सख्ती से लॉकडाउन का पालन करवा रही है. अब पुलिस तंग-गलियों में साइकिल से निरीक्षण करके लोगों को कोरोना के खतरे के प्रति सजग कर रही है.
इंदौर में साइकिल से गश्त पर निकले पुलिसकर्मी, तंग-गलियों में भी है नजर
इन्दौर पुलिस लगातार सख्ती से लॉकडाउन का पालन करवाने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में पुलिस ने साइकिल का सहारा लेकर तंग-गलियों का निरीक्षण किया.
साइकिल से पुलिस कर रही तंग गलियों में गश्त
लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए पुलिस कई तरह के जतन कर रही है. दरअसल कई लोग बेवजह घरों से बाहर निकलते थे और गश्ती के दौरान पुलिस गाड़ियों की आवाज सुनकर घरों में चले जाते थे, जिसकी वजह से पुलिस ने साइकिल का सहारा लिया और क्षेत्र की तंग-गलियों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.