इंदौर। शहर में लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में चोरों की धरपकड़ करने के लिए पुलिस ने एक नाबालिग आरोपी को निरुद्ध किया है. जिसने पिछले दिनों सदर बाजार क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने उसके पास से मोबाइल और नकदी जब्त की है. पकड़े गए नाबालिग से पुलिस पूछताछ कर रही है.
एक अप्रैल को भेजती मोहल्ला में चोरी हो गई थी, जहां से चोर 20,000 नकद और मोबाइल उड़ाकर ले गया था. पुलिस ने चोरी का केस तो दर्ज कर लिया था, लेकिन आरोपी का पता नहीं चल पाया था. सदर बाजार टीआई अजय वर्मा को सूचना मिली कि पास में ही रहने वाला एक नाबालिग बहुत अधिक खर्च कर रहा है. इसी शंका पर पुलिस उसे थाने लेकर आई, लेकिन वह आनाकानी करने लगा. उसने बताया कि 17,000 तो उसने खर्च कर दिए और मोबाइल छुपाकर रखा है. इसी सूचना पर पुलिस ने उसके पास से मोबाइल जब्त कर लिया है.
इंदौर में पुलिस ने चोरी में शामिल नाबालिग को पकड़ा - minor arrested
शहर में चोरी की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. इसी कड़ी में पुलिस ने एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 20 हजार और एक मोबाइल मिला है.
इंदौर पुलिस थाना
नाबालिग का भाई एमडी के मामले में पकड़ाया
मामले में यह भी बात सामने आई कि जिस नाबालिग को चोरी के मामले में पकड़ा है, उसका भाई पिछले दिनों एमडी ड्रग्स के मामले में जेल गया हुआ है. पकड़े गए नाबालिग से पुलिस पूछताछ कर रही है.