मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

42 करोड़ के आबकारी घोटाले में पुलिस ने की 12वीं गिरफ्तारी

इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 42 लाख करोड़ के आबाकारी घोटाले में की 12वें शख्स की गिरफ्तारी.

By

Published : Feb 9, 2019, 3:39 PM IST

पुलिस गिरफ्त में आरोपी

इंदौर। पुलिस की अपराध शाखा ने 42 करोड़ के आबकारी घोटाले में एक इनामी को गिरफ्तार किया है. आरोपी लंबे समय से फरार था, जिसे मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम ने यूपी की राजधानी लखनऊ से गिरफ्तार किया है.

दरअसल, साल 2017 में 42 करोड़ का आबकारी घोटाला सामने आया था, जो इंदौर शहर का अब तक का सबसे बड़ा घोटाला बताया जाता है. इस मामले में क्राइम ब्रांच ने जांच के बाद अब तक 11 लोगों की गिरफ्तारी कर चुकी थी, लेकिन इनामी आरोपी विजय श्रीवास्तव लंबे समय से फरार चल रहा था. आरोपी के खिलाफ रावजी बाजार थाने में प्रकरण दर्ज हुआ था, जिसने एमजी रोड स्थित शराब की दुकान पर 7 करोड़ 31 लाख रुपये की बड़ी राशि का घोटाला किया था. ये घोटाला राजस्व के लिए दी जाने वाली चालानी राशि में हेरफेर करके किया गया था.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी

आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस ने बताया कि विजय लंबे समय से दूसरे राज्यों में फरारी काट रहा था. मुखबिर की सूचना पर उसे लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी से पूछताछ चल रही है, जल्द ही मामले से जुड़े अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा

    ABOUT THE AUTHOR

    ...view details