इंदौर। जिले के हातोद थाना क्षेत्र में अरविंद परमार हत्याकांड का पुलिस ने दो दिन पहले खुलासा किया था, लेकिन मुख्य आरोपी अर्जुन पवार फरार था. फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. आरोपी के पास से पुलिस ने हत्या में उपयोग किया जाने वाला देसी कट्टा भी बरामद किया है.
अरविंद परमार हत्याकांड के फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी - builder Arvind Parmar
इंदौर जिले के हातोद थाना क्षेत्र में अरविंद परमार हत्याकांड के फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से देसी कट्टा भी बरामद किया गया है.
गौरतलब है कि 21 अक्टूबर की देर शाम हातोद थाना क्षेत्र के पालिया गांव में बिल्डर अरविंद परमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, हत्या के आरोपी को पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक फरार आरोपी अर्जुन पवार पर पुलिस ने दस हजार का इनाम घोषित किया था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि फरार होने के दौरान एक और हत्या करने की योजना थी, लेकिन उसके पहले ही पुलिस उसे धर दबोचा. फिलहाल पुलिस ने कड़ी मशक्कत करते हुए फरार आरोपी को गिरफ्तार तो कर लिया है, लेकिन जिस तरह से शहर में लगातार हत्याकांड की वारदात सामने आ रही हैं, उससे पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर कई तरह के सवाल खडे़ हो रहे हैं.