मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर शहर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को गिरफ्तार कर पुलिस भेज रही अस्थाई जेल - MP

कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसके बावजूद कई लोग नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. जिसके चलते कलेक्टर के आदेश पर सांवेर रोड स्थित वैष्णो विद्यापीठ कॉलेज को अस्थाई जेल बनाया गया है.

Those arrested for violating lock down in Indore are being sent to temporary jail
इंदौर में लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों को गिरफ्तार कर भेजा जा रहा अस्थाई जेल

By

Published : Apr 8, 2020, 1:28 PM IST

इंदौर। इंदौर शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिसके चलते पूरे प्रदेश को लॉकडाउन किया गया है. इसके बावजूद कई लोग नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. जिसके चलते कलेक्टर के आदेश पर सांवेर रोड स्थित वैष्णो विद्यापीठ कॉलेज को अस्थाई जेल बनाया गया है. जहां लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों को रखा जा रहा है.

इंदौर में लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों को गिरफ्तार कर भेजा जा रहा अस्थाई जेल

दरअसल मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में सबसे अधिक इजाफा हो रहा है. जिस वजह से जिले के कलेक्टर ने लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों को अस्थाई जेल में भेजेगी. जिससे लगातार बढ़ रहे करो ना मरीजों की संख्या पर लगाम लगाया जा सके.

इंदौर में लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों को गिरफ्तार कर भेजा जा रहा अस्थाई जेल

अस्थाई जेल का पूरा चार्ज सेंट्रल जेल विभाग को दिया गया है. जहां पर सेंट्रल जेल के जेलर व पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. यहां बाहरी व्यक्तियों के साथ मीडिया का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है. अस्थाई जेल के चारों तरफ पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. जहां पर अब तक 50 से ज्यादा लोगों पर कार्रवाई कर गिरफ्तार अस्थाई जेल में रखा गया है. अस्वस्थ व्यक्ति को जेल से दूर रखा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details