मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वेब सीरीज के कंटेट को लेकर HC में लगी याचिका, सेंसर बोर्ड की उठी मांग - वेब सीरीज पर सेंसर

वेब सीरीज में दिखाए जाने वाले कंटेंट को लेकर हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ में भाजपा के पूर्व पार्षद दीपक जैन के द्वारा याचिका दायर की गई है. याचिका में उन्होंने वेब सीरीज पर भी सेंसर बोर्ड बनाने की मांग की है.

Petition against web series in Indore High Court
वेब सीरीज के खिलाफ इंदौर हाइकोर्ट में याचिका

By

Published : Jun 21, 2020, 9:10 PM IST

इंदौर। वेब सीरीज में दिखाए जाने वाले कंटेंट को लेकर भाजपा के पूर्व पार्षद द्वारा हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है. इस याचिका के जरिए पूर्व पार्षद दीपक जैन ने मांग की है कि इंटरनेट पर आसानी से उपलब्ध होने वाली इन वेब सीरीज को रिलीज के पूर्व सेंसर बोर्ड या फिर उसके समकक्ष संगठन के द्वारा ही पास किया जाए.

वेब सीरीज के खिलाफ इंदौर हाइकोर्ट में याचिका

इन दिनों इंटरनेट पर वेब सीरीज का ट्रेंड लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इंदौर में कुछ दिनों पहले ही एकता कपूर की वेब सीरीज में दिखाए गए दृश्यों को लेकर एकता कपूर के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई थी. अब वेब सीरीज के मामले को लेकर ही हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ में एक पूर्व पार्षद के द्वारा याचिका दायर की गई है, जिसमें उनके द्वारा मांग की गई है कि वेब सीरीज में जिस तरीके से बिना सेंसर के अश्लील दृश्य परोसे जा रहे हैं, उन पर लगाम लगाई जाना चाहिए.

इन वेब सीरीज को रिलीज के पहले सेंसर बोर्ड के समकक्ष संगठन के द्वारा पास किया जाना चाहिए, ताकि बच्चों और समाज पर इसका दुष्परिणाम ना पड़े. ऑनलाइन हो रही पढ़ाई में सबसे बड़ी समस्या वेब सीरीज के कंटेंट को लेकर ही है, अब हर बच्चे के हाथ में स्मार्टफोन आसानी से उपलब्ध हो रहा है. ऐसे में वेबसाइट पर डाल रहे कंटेंट से पालकों सहित कई लोगों को आपत्ति है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details