इंदौर।ऑपरेशन मुस्कान के तहत इंदौर पुलिस द्वारा लगातार गुमशुदा नाबालिग बच्चों को ढूंढा जा रहा है. इसी कड़ी में इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में रहने वाली दो नाबालिग पिछले चार महीने से गायब थीं. बच्ची अचानक से घर से गायब हो गई थीं. अतः नाबालिग बच्चियों की तलाश में पुलिस द्वारा लगातार टीमें लगाई गई थीं. वहीं बताया जा रहा था कि 4 महीने हो गए हैं और उसके बाद से ही दोनों लापता हैं. इसके बाद नाबालिग बच्चियों को लगातार विभिन्न जगहों पर तलाशा गया. वहीं एक टीम जांच पड़ताल करते हुए नीमच के एक ठेकेदार के वहां भी पहुंचीं. वहां से बच्चियां गायब थीं
महिला सहित तीन आरोपी हिरासत में :इसके बाद लगातार कॉल डिटेल व अन्य इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर पुलिस टीम द्वारा लगातार दोनों की तलाश जारी रखी गई. इसी क्रम में पुलिस को कई तरह की सूचना मिलीं. इस पर टीम को एक महिला के बारे में जानकारी लगी. जब पुलिस द्वारा उक्त महिला के बारे में जानकारी निकाली गई तो उसकी लोकेशन चिनावद महाराष्ट्र में निकली. इसके बाद टीम ने वहां पर दबिश दी. रात 3 बजे दोनों को महिला के कब्जे से बरामद कर लिया गया. वहीं दोनों नाबालिग बच्चियों के मामले में पुलिस ने आरोपी महिला के साथ ही राजेश उर्फ रामा और सुमित को भी हिरासत में लिया है.