इंदौर।क्रेडिट कार्ड के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है. बदमाश ने ओटीपी मांगकर व्यापारी के खाते से सवा लाख रुपए ऐठ लिए.फरियादी ने पूरे मामले की शिकायत इंदौर क्राइम ब्रांच को की है. क्राइम ब्रांच इस मामले की जांच में जुटी गई.
ओटीपी नबंर मांगकर निकाले रुपए
जिले में एक जालसाज ने क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट करने के नाम पर एक व्यापारी से लाखों रुपए ऐठ लिए.बदमाश ने पहले व्यापारी का ओटीपी नंबर पूछा. उसके बाद उसके उसके खाते से सवा लाख रुपए निकाल लिए. क्राइम ब्रांच के अनुसार कुछ दिन पहले मानवता नगर में रहने वाले एक व्यापारी ने शिकायत दर्ज करवाई थी, क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेट करने के नाम पर उनसे बैंक संबंधित जानकारी ली. नबंर देने के बाद ठग ने उनके खाते कसे सवा लाख रुपए निकाल लिए .मामले की शिकयत साइबर पुलिस को कर दी गई है.