मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

14 अगस्त को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे सफाई मित्र, शहर की व्यवस्था संभालेगी जनता

आने वाली गोगा नवमी के अगले दिन 14 अगस्त को शहर के सभी सफाई कर्मी सामूहिक अवकाश पर रहेंगे. निगमायुक्त ने शहरवासियों से शहर की सफाई के लिए आगे आने की अपील की है, जिसके लिए लोगों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी करवाना होगा.

On 14 August, public will take care of the city's cleaning system
सफाई मित्रों के अवकाश पर, शहर की सफाई व्यवस्था संभालेगी जनता

By

Published : Aug 13, 2020, 10:42 AM IST

इंदौर। आने वाली गोगा नवमी के अगले दिन 14 अगस्त को शहर के सभी सफाई कर्मी सामूहिक अवकाश पर रहेंगे. सभी सफाई कर्मी गोगा नवमी के अवसर पर 1 दिन का अवकाश लेते हैं. पहले जब सफाई कर्मचारी अवकाश लेते थे, तो शहर में 1 दिन की सफाई नहीं हो पाती थी, लेकिन अब स्वच्छता के प्रति शहरवासियों के मन में जागरूकता आ गई है और वो खुद सफाई कर्मचारियों के अवकाश वाले दिन शहर की सफाई करने के लिए आगे आते हैं.

इस बार भी आने वाली गोगा नवमी के अगले दिन यानी 14 अगस्त को सफाई कर्मचारी अवकाश पर रहेंगे, ऐसे में शहर की सफाई के लिए आगे की अपील शहर की निगमायुक्त ने की है. आयुक्त के मुताबिक 14 अगस्त को सुबह 7 बजे से विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा, जिसमें शहरवासी खुद अपने आसपास की सफाई का जिम्मा उठाएंगे. सफाई करने के लिए आम जनता के साथ शहर के जनप्रतिनिधि भी इस अभियान में शामिल होंगे. इसके लिए आम जनता को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी करवाना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details