मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अब ई-रिक्शा करेंगे लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक, निगम ने लिया फैसला

इंदौर में कोरोना नियंत्रण को लेकर नगर निगम ने एक नवाचार भी शुरू किया है. जिसके चलते 50 ई रिक्शा के माध्यम से शहर के मुख्य बाजारों में अनाउंसमेंट के जरिए लोगों से नियमों का पालन करने की अपील की जाएगी.

Now e-rickshaws will make people aware of corona in indore
नगर निगम ने लिया फैसला

By

Published : Jul 30, 2020, 11:39 AM IST

इंदौर। कोरोना को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए नगर निगम अब 50 ई रिक्शा चलाएगा. जो शहर के मुख्य बाजारों में अनाउंसमेंट के जरिए मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग रखने के साथ हैंड सेनिटाइज करने की अपील करेंगे. साथ ही बाजारों में भीड़ न लगाने की हिदायत भी इन्हीं गाड़ियों के माध्यम से दी जाएगी. इससे पहले यह काम नगर निगम की पीली गाड़ियों से किया जाता था.


दरअसल ईद और राखी के त्योहार को देखते हुए शहर की दुकानों को पूरी तरह खोलने के आदेश जारी हो गए हैं. शहर के मध्य क्षेत्र की दुकानों को पूरी तरह ना खोलते हुए दाएं-बाएं नियम के दायरे में ही रखा गया था, लेकिन व्यापारियों और राजनीतिक लोगों के विरोध के चलते 30 जुलाई से 4 अगस्त तक मध्य क्षेत्र की दुकानों को भी पूरी तरह खोलने के आदेश हो गए. शहर के प्रमुख बाजार मध्य क्षेत्र में ही हैं. ऐसे में दोनों त्योहारों के चलते खरीदारी करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ आएगी और कोरोना को लेकर तय गाइड लाइन की धज्जियां भी उड़ेगी.

ईद और राखी त्योहार के चलते दुकानों पर लगने वाली भीड़ को देखते हुए नगर निगम ने फैसला लिया है कि प्रमुख बाजारों और मार्गो पर ई रिक्शा के जरिये अनाउंसमेंट कराया जाए. ताकि लोग कोविड-19 के नियमों का पालन करें. निगम आयुक्त के आदेश पर शहर के प्रमुख बाजारों और मार्गों पर 50 रिक्शा चलाकर अनाउंसमेंट कराया जाएगा. इससे पहले नगर निगम द्वारा यह काम खुद की पीली गाड़ियों से किया जाता था, लेकिन लगातार हो रहे विवादों के बाद अब यह रिक्शा के माध्यम से अनाउंसमेंट कराने का निर्णय लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details