इंदौर. इंदौर को मध्यप्रदेश का एजुकेशन हब माना जाता है. यहां प्रदेश के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान मौजूद हैं. शहर के शासकीय होलकर विज्ञान महाविद्यालय में छात्रों को 9 नई लैब की सौगात दी गई है. इनका शुभारंभ प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने किया. इस मौके पर जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, विधायक आकाश विजयवर्गीय सहित कई लोग मौजूद रहे.
होलकर साइंस महाविद्यालय में 20 करोड़ के काम
बास्केटबॉल हाल, टेबल टेनिस कोर्ट और जियोलॉजी भवन व अन्य निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करते हुए उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार छात्रों की सुविधाओं के लिए लगातार कार्य कर रही है. इसी के चलते महाविद्यालयों में सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कार्य किए जा रहे हैं. होलकर साइंस महाविद्यालय में करीब 20 करोड़ की लागत से विभिन्न विकास कार्य किए जा रहे हैं.
12000 छात्रों को मिलेगी सुविधा
शासकीय होलकर विज्ञान महाविद्यालय तैयार की गई इन लैब की सुविधा यहां पढ़ने वाले करीब 12000 छात्रों को मिलेगी. लैब के माध्यम से छात्र नए शोध कार्य कर सकेंगे. महाविद्यालय में शुरू की गईं नई लैब के बाद अब यहां करीब 34 अलग-अलग विभागों की लैब हो गई हैं. इसके माध्यम से छात्र अपने-अपने विभागों की पढ़ाई कर सकेंगे.