मध्य प्रदेश

madhya pradesh

प्याज की बोरियों के बीच ले जा रहा था मटन, पुलिस ने किया जब्त

By

Published : May 5, 2020, 5:31 PM IST

इंदौर में लॉकडाउऩ के बीच भी लोग प्रतिबंधित चीजें चोरी छिपे ले जाने से बाज नहीं आ रहे हैं. जिसके चलते पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मटन जब्त किया है.

mutton-was-being-carried-between-onion-bags-in-indore
प्याज की बोरियों के बीच ले जा रहा था मटन

इंदौर। लॉकडाउन के दौरान भी बड़ी मात्रा में फल, सब्जी और अन्य प्रतिबंधित चीजें चोरी छिपे ले जाने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. जिसे रोकने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में रावजी बाजार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक प्याज के बोरियों के साथ मटन ले जाने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ा है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

घटना इन्दौर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. जहां रावजी बाजार पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक गाड़ी को रोका, तो उसमें प्याज से भरी बोरियां रखी हुई थीं. इसके अलावा प्याज की बोरियों के नीचे 6 बोरियों में मटन रखा हुआ था, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. बताया जा रहा है कि युवक मटन दूधी के किसी गांव से चोरी-छिपे इन्दौर लेकर पहुंचा था. बताया जा रहा है कि वह यह मटन इंदौर में अपने परिचितों को बांटने वाला था. फिलहाल पुलिस ने मटन जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details