मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

51000 गरीबों का निवाला गटकने वालों का प्रशासन ने निकाला दिवाला - नगर निगम

इंदौर शहर में उजागर हुए राशन घोटाले के मामले में मुख्य आरोपी भरत दवे के अवैध निर्माण पर नगर निगम ने कार्रवाई की. निगम ने बुलडोजर चलाते हुए भरत दवे के ऑफिस को जमींदोज कर दिया.

Municipal Corporation took action on the illegal construction of Bharat Dave
भरत दवे के ऑफिस को किया जमींदोज

By

Published : Jan 20, 2021, 5:03 PM IST

इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी में उजागर हुए राशन घोटाले के मुख्य आरोपी के अवैध निर्माण पर नगर निगम ने कार्रवाई की. राशन की कालाबाजारी से जुड़े राशन माफिया भरत दवे के ऑफिस पर नगर निगम ने बुलडोजर चलाते हुए उसे जमींदोज कर दिया.

कलेक्टर कार्यालय के बाहर ही बना रखा था मुख्य ऑफिस

राशन माफिया भरत दवे ने अपना मुख्य ऑफिस कलेक्टर कार्यालय के ठीक बाहर बना रखा था. मोती तबेला स्थित इस ऑफिस की जानकारी प्रशासन को कल ही लग गई थी, जिसके बाद आज जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और नगर निगम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ऑफिस को नेस्तनाबूद कर दिया. इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यालय से दस्तावेजों को भी जब्त किया गया. फिलहाल, भरत दवे फरार चल रहा है, जिसकी तलाशी लगातार जारी है.

भरत दवे के ऑफिस को किया जमींदोज
कार्रवाई के दौरान वकीलों से हुई निगम अधिकारियों की हुज्जतकार्रवाई के दौरान निगम अधिकारियों की वकीलों से जमकर हुज्जत भी देखने को मिली. मौके पर मौजूद वकीलों को जब हटाने के लिए कर्मचारी आगे आए, तो वकील भड़क गए और विवाद करने लगे, जिसके बाद पुलिस को मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा. कार्रवाई के दौरान 2 थानों के पुलिस बल के साथ ही लगभग 100 से अधिक निगम कर्मचारी भी मौजूद रहे. बताया जा रहा है कि आने वाले समय में आरोपी भरत दवे के मकान पर भी निगम कार्रवाई कर सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details