मध्य प्रदेश

madhya pradesh

बहुमंजिला इमारतों पर चला सरकारी बुल्डोजर, मिली ये चेतावनी

By

Published : Feb 26, 2020, 6:28 PM IST

इंदौर नगर निगम की अवैध निर्माण के खिलाफ मुहिम जारी है, जिसके तहत निगम के अमले ने आज कार्रवाई करते हुए स्कीम नंबर 103 में दो बहुमंजिला इमारतों के अवैध हिस्सों को गिरा दिया.

Municipal Corporation took action
नगर निगम ने की कार्रवाई

इंदौर। नगर निगम की अवैध निर्माण के खिलाफ मुहिम लगातार जारी है, निगम के अमले ने कार्रवाई करते हुए स्कीम नंबर 103 में अवैध रूप से बने दो मकानों को जमींदोज कर दिया. नगर निगम को शिकायत मिल रही थी कि स्कीम नंबर 103 में अनुमति के विपरीत कुछ जमीन मालिकों ने बहुमंजिला इमारतों का निर्माण किया है.

नगर निगम ने की कार्रवाई

जिस पर कार्रवाई करते हुए निगम का अमला केसरबाग ब्रिज के पास स्कीम नंबर 103 में पहुंचा, जहां निगम ने अनुमति के विपरीत दो निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारतों को गिराने की कार्रवाई की. साथ ही निगम ने भवन मालिकों को चेतावनी भी दी कि यदि कार्रवाई के बावजूद फिर से अवैध निर्माण किया जाता है तो निगम रिमूवल की कार्रवाई करेगा.

कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी और निगम के बाउंसर भी तैनात थे. निगम के द्वारा अब बहुमंजिला इमारतों को चिह्नित किया जा रहा है, जोकि निर्माणाधीन हैं और अनुमति के खिलाफ बिल्डिंग बना रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details