मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नगर निगम ने कराया रेरा के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन, फ्लैट बेचने में ली जाएगी मार्केटिंग एजेंसी की मदद

इंदौर नगर निगम ने अपना पंजीयन रेरा के अंतर्गत कराया है. इससे नगर निगम के द्वारा बनाए गए 26 सौ फ्लैट की बिक्री में भी आसानी होगी.

नगर निगम ने कराया रेरा के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन

By

Published : Aug 8, 2019, 7:34 PM IST

इंदौर| नगर निगम इंदौर ने अपना पंजीयन रेरा के अंतर्गत कराया है. इससे नगर निगम के द्वारा बनाए गए 26 सौ फ्लैट की बिक्री में भी आसानी होगी. दर्शन हाउसिंग फॉर ऑल स्कीम के तहत नगर निगम ने शहर में अलग-अलग जगहों पर मकानों का निर्माण कराया है. नियमों के मुताबिक निर्माणकर्ता को अपने प्रोजेक्ट कार्य के अंतर्गत पंजीयन कराना आवश्यक है, इसी के चलते नगर निगम ने भी खुद को रेरा के अंतर्गत रजिस्टर्ड कराया है. इसके साथ ही नगर निगम इन फ्लैटों को बेचने के लिए मार्केटिंग एजेंसी की भी मदद लेने जा रहा है, जो कि फ्लैट को जल्दी सेल करने में नगर निगम की मदद करेगी.

नगर निगम ने कराया रेरा के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन

निगम अधिकारियों के मुताबिक नगर निगम के द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्य में किसी प्रकार का समझौता पहले से नहीं किया जा रहा है, लेकिन रेरा के अंतर्गत प्रोजेक्ट आ जाने से फ्लैट खरीदने वालों को ये विश्वास रहेगा कि फ्लैट का निर्माण कार्य समय से पूरा होगा और उसकी गुणवत्ता अच्छी रहेगी. इसी के साथ ही फ्लैटों की बिक्री बढ़ाने के लिए नगर निगम के द्वारा एक मार्केटिंग एजेंसी को भी जिम्मेदारी दी गई है.

नगर निगम के द्वारा बनाए जा रहे इन फ्लैटों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आम जनता को फायदा दिया जा रहा है. हालांकि शुरुआती तौर पर निगम के इन फ्लैटों में आम जनता ने दिलचस्पी कम दिखाई थी. जिसके चलते नगर निगम को मार्केटिंग एजेंसी का सहारा लेना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details