मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP News Breaking: भारत में अचानक डाउन हुआ WhatsApp, करोड़ों यूजर्स को मैसेज भेजने में हो रही परेशानी - दमोह तीहरे हत्याकांड से दहला

MP News Breaking Update
एमपी ब्रेकिंग न्यूज लाइव अपडेट

By

Published : Oct 25, 2022, 10:15 AM IST

Updated : Oct 25, 2022, 1:17 PM IST

10:00 October 25

MP News Breaking: इंदौर के छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र युवक की हत्या चार गंभीर घायल

MP News Breaking: भारत में अचानक डाउन हुआ WhatsApp

WhatsApp डाउन होने से करोड़ों यूजर्स को मैसेज भेजने में हो रही परेशानी.

अचानक बंद हुई WhatsApp की सेवा.

दमोह। दीपावली के दूसरे दिन आज जिले के देवरान ग्राम में तिहरा हत्याकांड. जमीनी विवाद को लेकर हुआ हत्याकांड.

पथरिया विधायक ररामबाई का ग्रह ग्राम है देवरान. देहात थाना क्षेत्र की सागर नाका चौकी के अंतर्गत देवरान गांव में 3 लोगों की हत्या. मृतक घमंडी अहिरवार उम्र 60, मानक लाल अहिरवार 30, व राजप्यारी 58 बताए जा रहे हैं

मौके पर एसपी डीआर तेनीवार, एडिशनल एसपी शिव कुमार सिंह, सीएसपी अभिषेक तिवारी, एफएसएल अधिकारी किरण सिंह, देहात थाना प्रभारी अमित मिश्रा, टीआई कोतवाली, सागर नाका चौकी पुलिस सहित भारी संख्या में पुलिस फोर्स गांव में तैनात.

इंदौर। इंदौर के छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र युवक की हत्या चार गंभीर घायल.

छोटी ग्वालटोली में दो पक्षों में हुआ विवाद विवाद के बाद मौके पर पहुंचा भारी पुलिस, उपचार के दौरान इंदौर के एमवायएच हॉस्पिटल में भी दोनों पक्षों में जमकर हुआ विवाद. अस्पताल में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर निकाली पिस्टल. हॉस्पिटल में भी भारी संख्या में पुलिस बल हुआ तैनात.

विवाद में जगबीर सिंह चौधरी की हुई मौत वही मृतक के चार परिजन गंभीर घायल, ग्वालटोली पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू की.

Last Updated : Oct 25, 2022, 1:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details