इंदौर। एमजी रोड पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपी चोरी की गाड़ी पर हाई कोर्ट एडवोकेट का मोनो लगाकर घूम रहा था. वाहन चेकिंग के दौरान आरोपी को जब पकड़ा गया तो उसके पास से फर्जी नंबर प्लेट सहित अन्य तरह के दस्तावेज भी मिले हैं. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
चोरी की कार पर हाईकोर्ट एडवोकेट का मोनो: पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की हुई कार पर हाई कोर्ट एडवोकेट का मोनो लगाकर घूमने वाले एक आरोपी को पकड़ा है.आरोपी का नाम सलीम मोहम्मद है और वह इंदौर का ही रहने वाला है. पिछले 6 माह से वह चोरी की कार पर किसी दूसरे कार का नंबर डालकर घूम रहे थे और कार पर हाईकोर्ट एडवोकेट का मोना लगा रखा था.
कहां से चोरी की थी कार:आरोपी सलीम ने पूछताछ में बताया कि वह और उसका दोस्त 6 माह पहले पोलो ग्राउंड की तरफ जा रहे थे. इस दौरान उन्होंने एक गोदाम में स्विफ्ट कार देखी थी जिसका एक्सीडेंट हुआ था. जिसका इंजन नंबर का फोटो और कार नंबर ले लिया था जो किसी दिनेश दवे के नाम पर रजिस्टर थी. उन्होंने एक्सीडेंट हुई कार की रजिस्ट्रेशन की फोटोकॉपी आरटीओ की वेबसाइट से निकलवाकर हरियाणा में परिचित एक युवक को दी थी. वहां उसके साथियों ने एक स्विफ्ट कार हरियाणा से चोरी की और उस स्विफ्ट कार पर एक्सीडेंट हुई दिनेश दवे की कार का नंबर डलवाकर चला रहे थे.