मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी के खिलाफ किसानों का अनिश्चितकालीन धरनाः बोरिया-बिस्तर लेकर पहुंचे 17 जिलों के कृषक - ETV bharat News

दिल्ली की तर्ज पर इंदौर के किसानों भी धरना-प्रदर्शन (Indefinite protest of farmers) शुरू कर दिया है. पश्चिम विद्युत वितरण कम्पनी के खिलाफ किसानों ने मोर्चा खोलते हुए टेंट, खाने के सामान के साथ अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है.

indore latest news
किसानों का प्रदर्शन

By

Published : Dec 28, 2021, 6:58 PM IST

इंदौर। दिल्ली की तर्ज पर एमपी में भी किसान आंदोलन शुरू हो चुका है. इसी कड़ी में इंदौर के पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी के कार्यालय के बाहर 17 जिलों के किसान धरने पर बैठे हुए हैं. इस दौरान किसान बोरिया बिस्तर डालकर अनिश्चितकालीन धरने पर हैं, प्रदर्शनकारियों का साफ कहना है कि मांग पूरी नहीं होने तक धरना जारी रहेगा.

मीडिया को देखते ही सांसद की भागमभाग, 600 करोड़ के घोटाले के आरोपों पर सफाई देने BJP दफ्तर पहुंचे थे जीएस डामोर


17 जिलों के किसानों का अनिश्चितकालीन धरना

इंदौर के पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी के खिलाफ 17 जिलों के किसानों ने अनिश्चितकालीन धरना (farmers protest against Western Electricity Distribution Company) शुरू कर दिया है. दरअसल कंपनी के द्वारा जिस तरह से लगातार अलग-अलग समय पर बिजली कटौती की जा रही है उसको लेकर अधिकारियों से बात की गई थी, लेकिन पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों के द्वारा किसानों की सुनवाई नहीं की जा रही और जब इस बात की जानकारी भारतीय किसान संघ सहित किसानों के अलग-अलग संगठनों को लगी तो उन्होंने योजनाबद्ध तरीके से मंगलवार को पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी के कार्यालय के बाहर ही धरने शुरू कर दिया है.

किसानों का प्रदर्शन
बोरिया-बिस्तर सहित पहुंचे किसान
इस अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन की अगुवाई भारतीय किसान संघ (Bhartiya Kisan Sangh) कर रहा है. अलग-अलग जिलों से आए हुए किसान अपने साथ भोजन और बिस्तर लेकर भी यहां पर आए हुए हैं और धरने के दौरान ही भोजन की व्यवस्था भी किसानों के द्वारा ही की जा रही है. कुछ किसान धरना स्थल पर ही खाना बनाते हुए नजर आए. वहीं इंदौर में खराब मौसम को देखते हुए किसानों ने टेंट की व्यवस्था भी की है. किसानों का एक दल लगातार वितरण कंपनी के अधिकारियों के साथ ही अलग-अलग स्तरों पर बात करने में जुटा हुआ है लेकिन इनलोगों ने साफ कर दिया है कि जो भी मांगे हैं वह पूरी नहीं होती है तो धरना जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details