इंदौर (Agency, PTI)।इंदौर विकास प्राधिकरण ने 57 करोड़ रुपये के निर्माण के लिए 257 से अधिक पेड़ काटने पर एक निजी फर्म की खिंचाई की है. राज्य की वाणिज्यिक राजधानी में फ्लाईओवर ओवर बनाने के दौरान पेड़ों क बलि ली गई. शहर के खजराना चौराहे पर फ्लाईओवर बनाने के लिए 1,320 पेड़ों को 15 किलोमीटर दूर स्थानांतरित किया जाना था और मुआवजे के रूप में 2,640 पौधे लगाए जाने थे.
आईडीए के चेयरपर्सन ने किया निरीक्षण:आईडीए के चेयरपर्सन जयपाल सिंह चावड़ा ने शुक्रवार को साइट का निरीक्षण करने के बाद कहा कि निजी फर्म ने आगे बढ़कर चिह्नित पेड़ों के अलावा 257 पेड़ों को काट दिया है. आईडीए ने पूछा कि इसकी क्या जरूरत थी. आईडीए इन स्टंपों के ट्रांसलोकेशन के लिए निजी फर्म को पैसा नहीं देगा. आईडीए के चेयरपर्सन चावड़ा ने कहा, "हमने उन्हें एक बार में 10 पेड़ों को काटने और स्थानांतरित करने के वैज्ञानिक तरीके का पालन करने के लिए कहा था." इस क्षेत्र में छाया नहीं मिल पा रही है. यहां काम करने वाली एक मजदूर ने बताया कि अब जब यह बहुत गर्म और उमस भरा है तो कैसे यहां काम करेंगे.