मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में किसने दी अधिकारियों को चेतावनी, सरकार बनते ही सबसे पहले होगी कार्रवाई - इंदौर में अधिकारियों को चेतावनी

एमपी विधानसभा के नतीजों के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा लेकिन कांग्रेस आत्मविश्वास से लबरेज है.कार्यकर्ता यह दावा कर रहे हैं कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है.इंदौर शहर कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष का कहना है कि पार्टी ने सभी से कार्यकर्ताओं को पुरस्कृत करना शुरू कर दिया है. कांग्रेस की सरकार बनते ही सबसे पहले अधिकारियों पर कार्रवाई होगी.

MP Elections 2023
वोटिंग के बाद इंदौर में कांग्रेसी उत्साहित

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 19, 2023, 6:01 PM IST

इंदौर। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की वोटिंग के बाद प्रत्याशियों को अब रिजल्ट का इंतजार है. इधर प्रदेश में हुई बंपर वोटिंग के बाद कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता सरकार बनने की उम्मीद कर रहे हैं. इस बीच कांग्रेस ने अपने कार्यकर्ताओं को पुरुस्कृत करना शुरू कर दिया है. इंदौर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है. शहर कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष ने प्रदेश में सरकार बनते ही बीजेपी सरकार की चाटुकारिता करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई करने की बात कर रहे हैं.

अभी से कार्यकर्ताओं का सम्मान:. इंदौर शहर कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष गोलू अग्निहोत्री ने दावा किया है कि मध्य प्रदेश में पूरी तरीके से कांग्रेस की सरकार बन रही है तो वहीं मध्य प्रदेश कांग्रेस में भी काफी हर्ष है. जो कार्यकर्ता कई सालों से कांग्रेस से जुड़े हुए हैं उनको अलग-अलग तरह से दायित्व दिए जा रहे हैं.इसी कड़ी में प्रदेश कांग्रेस ने इंदौर के रहने वाले विनोद पवार को मध्य प्रदेश में सचिव का पद दिया है जिसके कारण कार्यकर्ताओं में काफी हर्ष है.

ये भी पढ़े:

सचिव बने कार्यकर्ता ने क्या कहा:सचिव के पद पर पदस्थ होते ही विनोद पवार ने वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि मेरे जैसे कार्यकर्ताओं को प्रदेश स्तर पर पद दिया है और मेरा काम रहेगा कि आने वाले दिनों में इंदौर में संगठन को काफी मजबूत करूं और युवाओं की एक पूरी टीम बनाकर कांग्रेस को मजबूत करूं.

चाटुकारिता करने वालों पर होगी कार्रवाई:शहर कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष गोलू अग्निहोत्री ने कहा कि मतदान के दौरान फर्जी तरीके से कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए गए हैं.कांग्रेस की सरकार बनते ही सबसे पहले ऐसे ही बीजेपी सरकार की चाटुकारिता करने वाले सरकारी अधिकारियों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details