इंदौर।दुनिया भर में मां के नाम से जानी जाने वालीं भारत रत्न मदर टेरेसा के 110वें जन्मदिन के मौके पर इंदौर स्थित ज्योति निवास आश्रम में बुधवार को माता का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया. हर साल मदर टेरेसा का जन्मोत्सव बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है लेकिन कोरोना महामारी के चलते यह काफी सादगी और साधारण तरीके से मनाया गया है. इस मौके पर ज्योति निवास आश्रम की सिस्टर ने बताया कि उनके जन्मोत्सव पर ऐसे लोगों को शामिल किया गया है जिनका इस दुनिया में कोई नहीं है. आश्रम के लोगों द्वारा जन्मदिन के मौके पर केक भी काटा गया. इसके साथ ही दुनियाभर से कोरोना महामारी को खत्म करने के लिए विशेष प्रार्थना की गई. इंदौर में मदर टेरेसा के नाम से संचालित ज्योति निवास आश्रम को मिशनरी ऑफ चैरिटी ट्रस्ट द्वारा संचालित किया जाता है. आश्रम में मदर टेरेसा का 110वां जन्मदिन आज सादगी पूर्ण तरीके से मनाया गया.
सिस्टर मारिया ने बताया कि मदर टेरेसा के जन्मदिन पर विशेष प्रार्थना आयोजित की गई. प्रार्थना में सभी लोगों ने मिल जुलकर दुनिया में फैली महामारी को जल्द खत्म करने विशेष प्रार्थना की. सिस्टर ने कहा कि आज भी मदर टेरेसा हम लोगों के बीच में हैं और उनके आदर्श के रूप में हम लोग काम कर रहे हैं. वर्तमान में देशभर से कोरोना महामारी समाप्त हो जाए इसके लिए हमने विशेष प्रार्थनाएं भी की हैं.
मदर टेरेसा को प्रियंका गांधी ने किया याद
प्रियंका गांधी ने भारत रत्न मदर टेरेसा को याद किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'मेरे पिता के मारे जाने के फौरन बाद मदर टेरेसा हमें देखने आई थीं. मुझे बुख़ार था. वह मेरे बिस्तर के पास बैठीं, मेरे हाथ पकड़े और कहा आओ और मेरे साथ काम करो.'