मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मोस्ट वांटेड जीतू सोनी गुजरात से गिरफ्तार, हनी ट्रैप सहित 56 मामलों में है आरोपी - इंदौर क्राइम ब्रांच ने गुजरात से किया गिरफ्तार

इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम ने मोस्ट वांटेड फरार आरोपी जीतू सोनी को गुजरात से गिरफ्तार कर लिया है. इसकी पुष्टि डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र ने की है.

Jeetu Soni
जीतू सोनी

By

Published : Jun 28, 2020, 11:02 AM IST

Updated : Jun 28, 2020, 11:39 AM IST

इंदौर।मोस्ट वांटेड फरार आरोपी जीतू सोनी को इंदौर क्राइम ब्रांच ने गुजरात से गिरफ्तार कर लिया है. इसकी पुष्टि डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र ने की है. पिछले दिनों जीतू सोनी के भाई महेंद्र सोनी को पुलिस ने गुजरात से ही गिरफ्तार किया था. भाई महेंद्र सोनी के गिरफ्तार होने के चार दिनों के बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने गुजरात से जीतू सोनी को भी गिरफ्तार कर लिया है.

डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र

जीतू सोनी पर शहर के ज्यादातर थानों में हनीट्रैप, मानव तस्करी, दुष्कर्म, अपहरण, धोखाधड़ी, अवैध वसूली के 56 से ज्यादा केस दर्ज हैं. वहीं मोस्ट वांटेड जीतू सोनी की गिरफ्तारी पर एक लाख 60 हजार रुपए का इनाम भी घोषित था. बताया जा रहा है कि जीतू को पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच की 12 से अधिक टीमें कई दिनों से गुजरात में डेरा डाले हुई थीं.

जीतू सोनी से पूछताछ करेगी क्राइम ब्रांच

डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि जीतू सोनी को क्राइम ब्रांच शाम तक इंदौर लाकर पूछताछ करेगी. बता दें की प्रदेश के बहुचर्चित हनीट्रैप मामले में जीतू सोनी के अखबार से कई खुलासे हो रहे थे. जिस पर पूर्व की कमलनाथ सरकार ने कार्रवाई के निर्देश दिए थे. जिसके बाद पुलिस ने जीतू सोनी के माय होम होटल पर दबिश दी थी. जिसमें कई लड़कियां और युवतियों को पुलिस ने बरामद किया था. जिसमें अधिकतर लड़कियां पश्चिम बंगाल की थीं.

परिवार के साथ कई दिनों से फरार था जीतू

जिसके बाद पुलिस ने जीतू सोनी और उसके भाई पर शिकंजा कसते हुए मानव तस्करी सहित 56 मामलों में केस दर्ज किए थे. वहीं पुलिस की कार्रवाई को देखते हुए जीतू सोनी और उसका पूरा परिवार फरार हो गया था, जिनकी तलाश पुलिस लगातार कर रही थी.

वहीं कुछ दिन पहले पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी जीतू सोनी और उसके परिजन गुजरात के एक फॉर्म हाउस में छुपे बैठे हैं, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जीतू सोनी के बड़े भाई महेंद्र सोनी को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ के लिए इंदौर लेकर आई थी. वहीं आज पुलिस ने जीतू सोनी को भी गुजरात से गिरफ्तार कर लिया है.

Last Updated : Jun 28, 2020, 11:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details