इंदौर। इंदौर लोकसभा संसदीय क्षेत्र में 66 हजार से अधिक ऐसे मतदाता हैं जो कि पहली बार अपने मत का प्रयोग करने जा रहे हैं. इतनी अधिक संख्या में नव मतदाताओं के सामने आने के बाद सभी पार्टियों ने सोशल मीडिया पर इन युवा मतदाताओं के लिए अभियान छेड़ दिया है.
इंदौर: 66 हज़ार से अधिक युवा करेंगे पहली बार मतदान, नए मतदाता पर है सभी दलों की नजर
इंदौर लोकसभा संसदीय क्षेत्र में 66 हजार से अधिक ऐसे मतदाता हैं जो कि पहली बार अपने मत का प्रयोग करने जा रहे हैं.सभी पार्टियों ने सोशल मीडिया पर इन युवा मतदाताओं के लिए अभियान छेड़ दिया है.
इंदौर संसदीय क्षेत्र में 66 हज़ार 638 नए मतदाता हैं. इन सभी युवा मतदाताओं की उम्र 18 से 19 वर्ष के बीच की है. जो कि पहली बार लोकसभा चुनाव में वोट करेंगे. एक तरफ जहां बीजेपी ने शहर के सभी वार्डों में नव मतदाता सम्मेलन करने का कार्यक्रम तैयार किया है. तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने भी इन मतदाताओं पर फोकस करने की तैयारी शुरू कर दी है.
भाजयुमो इस नव मतदाता सम्मेलन के जरिए युवा मतदाताओं के बीच अपने पार्टी का संदेश पहुंचा रही है. साथ ही युवा मोर्चा द्वारा चुनावी चौपाल का आयोजन भी किया जा रहा है. जिसमें की नुक्कड़ नाटक कर इन युवाओं को नरेंद्र मोदी के कार्यों की जानकारी दी जाएगी.
वहीं शहर से कांग्रेस के उम्मीदवार पंकज संघवी का कहना है कि पहली बार वोट डाल रहा वोटर अपने दोस्तों से और अपने परिवार से चर्चा कर वोट करता है. ऐसे में वह उसी पार्टी को वोट देगा जिसे उसका परिवार वोट देते आ रहा है. हालांकि कांग्रेस प्रत्याशी का दावा है कि पहली बार मतदान करने वाला युवा अपने बीच रहने वाले प्रत्याशी को देख कर ही वोट करेगा.