मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विदेशों में फंसे भारत के 5 लाख से ज्यादा लोगों ने मांगी मदद: शंकर लालवानी - विदेश में फंसे भारतीयों की मदद

कोरोना संक्रमण काल में देशभर से लाखों की संख्या में अपने-अपने घर पहुंचे मजदूरों के अलावा लगभग 5 लाख भारतीय नागरिक ऐसे हैं जो अब तक विदेशों में ही फंसे हैं. यह लोग अलग-अलग स्तर पर भारत सरकार से उन्हें स्वदेश लाने की मांग कर रहे हैं.

Indore MP Shankar Lalwani
इंदौर सांसद शंकर लालवानी

By

Published : Jun 5, 2020, 8:09 PM IST

Updated : Jun 5, 2020, 8:54 PM IST

इंदौर।कोरोना संक्रमण काल में देशभर से लाखों की संख्या में अपने-अपने घर पहुंचे मजदूरों के अलावा लगभग 5 लाख भारतीय नागरिक ऐसे हैं जो अब तक विदेशों में ही फंसे हैं. इन तमाम लोगों ने अलग-अलग स्तर पर भारत सरकार से उन्हें अपने वतन लाने को लेकर मांग की है. हालांकि, अब इन्हें भी लाने के प्रयास हो रहा है.

इंदौर सांसद शंकर लालवानी
बता दें कि इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने पाकिस्तान में फंसे 450 भारतीय नागरिकों समेत इंदौर के 40 हिंदू परिवारों की मदद की मांग की थी. इस दौरान पता चला कि सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं इटली, रूस, लंदन, दुबई समेत कई देशों में करीब 5 लाख से ज्यादा लोग भारत आने के लिए मदद मांग रहे हैं. दरअसल, इन लोगों को लेकर परेशानी यह है कि बिना जांच एवं सोशल डिस्टेंसिंग के उन्हें भारत नहीं लाया जा सकता है.

वहीं, स्थानीय स्तर पर इन लोगों को कोई मदद नहीं मिल रही है. हालांकि, अब भारत सरकार इन्हें लाने को लेकर पहल करने जा रही है. इसके अलावा पाकिस्तान में फंसे परिवारों को बाघा बॉर्डर से छोड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि भारतीय नागरिक लॉकडाउन खुलने के बाद अपने घरों तक पहुंच सकें.

Last Updated : Jun 5, 2020, 8:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details