इंदौर।कोरोना संक्रमण काल में देशभर से लाखों की संख्या में अपने-अपने घर पहुंचे मजदूरों के अलावा लगभग 5 लाख भारतीय नागरिक ऐसे हैं जो अब तक विदेशों में ही फंसे हैं. इन तमाम लोगों ने अलग-अलग स्तर पर भारत सरकार से उन्हें अपने वतन लाने को लेकर मांग की है. हालांकि, अब इन्हें भी लाने के प्रयास हो रहा है.
विदेशों में फंसे भारत के 5 लाख से ज्यादा लोगों ने मांगी मदद: शंकर लालवानी - विदेश में फंसे भारतीयों की मदद
कोरोना संक्रमण काल में देशभर से लाखों की संख्या में अपने-अपने घर पहुंचे मजदूरों के अलावा लगभग 5 लाख भारतीय नागरिक ऐसे हैं जो अब तक विदेशों में ही फंसे हैं. यह लोग अलग-अलग स्तर पर भारत सरकार से उन्हें स्वदेश लाने की मांग कर रहे हैं.
इंदौर सांसद शंकर लालवानी
वहीं, स्थानीय स्तर पर इन लोगों को कोई मदद नहीं मिल रही है. हालांकि, अब भारत सरकार इन्हें लाने को लेकर पहल करने जा रही है. इसके अलावा पाकिस्तान में फंसे परिवारों को बाघा बॉर्डर से छोड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि भारतीय नागरिक लॉकडाउन खुलने के बाद अपने घरों तक पहुंच सकें.
Last Updated : Jun 5, 2020, 8:54 PM IST