इंदौर।कंप्यूटर बाबा पिछले काफी दिनों से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सरकार को घेरने के लिए पूरे प्रदेश में लोकतंत्र की रक्षा को लेकर रैली निकाल रहे हैं. कंप्यूटर बाबा के रुख को देखते हुए उन पर अंकुश लगाने के लिए शिवराज सरकार ने उनके आश्रम की नपती का फरमान निगम को दिया और निगम ने भी उनके आश्रमों की नपती के लिए एक नोटिस निकाल दिया. वहीं जैसे ही नोटिस की बात सामने आई कंप्यूटर बाबा के पक्ष में विधायक संजय शुक्ला खड़े नजर आए और उन्होंने निगम को चेतावनी दी कि यदि कंप्यूटर बाबा के आश्रम की एक भी ईंट हिली तो निगम की ईंट हिला देंगे.
विधायक संजय शुक्ला ने निगम को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कंप्यूटर बाबा के आश्रम की एक भी ईंट हिलती है, तो निगम की ईंट से ईंट हिला देंगे. वहीं संजय शुक्ला ने इस पूरे घटनाक्रम को द्वेष पूर्ण बताया है. उनका कहना था कि जिस तरह से कम्प्यूटर बाबा पूरे प्रदेश में लोकतंत्र बचाव को लेकर रैली निकाल रहे हैं. उससे सीएम शिवराज सिंह सहित उनकी सरकार बौखला गई है और यह उसी का नतीजा है.