इंदौर।हर चुनाव से पहले होने वाले ईवीएम पर उठने वाले सवाल, इस उपचुनाव में भी उठना शुरू हो गए हैं, लेकिन इस बार विरोधी को वोट पड़ने का नहीं बल्कि कोरोना के संक्रमण के कारण हो रहा है. कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने ईवीएम की जगह वैलेट पेपर से वोटिंग कराने की मांग की है. संजय शुक्ला का मानना है कि इस संक्रमण के दौर में ईवीएम के जरिए कोरोना को रफ्तार मिलने में सहायता मिलेगी.
विधायक संजय शुक्ला ने की वैलेट पेपर से वोटिंग की मांग, EVM से संक्रमण का खतरा - Madhya Pradesh byelection update
हर चुनाव से पहले होने वाले ईवीएम पर सवाल इस उपचुनाव में भी उठना शुरू हो गए हैं, लेकिन इस ईवीएम पर विरोधी को वोट पड़ने का नहीं बल्की कोरोना के संक्रमण के कारण सवाल उठ रहे हैं.
प्रदेश में कुल 28 सीटों पर उपचुनाव होना है और उसके कुछ समय बाद प्रदेश के कई इलाकों में नगरीय निकाय को लेकर मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ होगी. प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है, ऐसे में मतदाताओं की सुरक्षा को लेकर भी चिंताएं बढ़ गई हैं. इंदौर जिले के सांवेर विधानसभा में भी उपचुनाव होना है. इंदौर में संक्रमित का आंकड़ा लगातार बढ़ है, ऐसे में आशंका जाहिर की जा रही है कि ईवीएम मशीन से मतदान के दौरान बटन को बार-बार छूने से संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है.
ईवीएम के जरिए कोरोना संक्रमण बढ़ने की आशंका पर ही विधायक संजय शुक्ला ने ईवीएम के बजाय मतदान पर्ची के जरिए मतदान कराए जाने की मांग की है. शुक्ला का कहना है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए ईवीएम के बजाय मतदान पर्ची से वोटिंग संपन्न करवाई जाए. बता दें इससे पहले भी कई बार कांग्रेस नेता कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बैलेट पेपर से मतदान कराए जाने की अपील कर चुके हैं.