इंदौर। महू के बड़गोंदा थाना क्षेत्र में तीन बदमाशों ने एक बुजुर्ग का रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए. बता दें की मो. मुश्ताक अपनी पीथमपुर स्थित कियोस्क दुकान से अपने घर जा रहे थे. जिसके बाद बदमाशों ने हाथापाई करते हुए बैग छीन लिया. जिसमें करीब 6 लाख 50 हजार रुपये और कुछ जरूरी कागजात रखे थे. मामले की सूचना पुलिस से की गयी है. जिसके बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
बाइक सवारों ने छीना बुजुर्ग से पैसों से भरा बैग, आरोपी फरार - बड़गोंदा थाना
इंदौर में तीन बदमाशों ने एक बुजुर्ग का रुपयों से भरा बैग छीन कर फरार हो गए. शिकायत के बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुटी.
बाइक सवारों ने छिना बुजुर्ग से पैसों भरा बैग
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मामले की गम्भीरता को समझते हुए घटना स्थल का मुआयना किया और सारे बिंदुओं पर जांच पड़ताल शुरू की. फरियादी मुश्ताक ने बताया कि छीनाझपटी में एक बदमाश का पर्स वही पड़ा मिला. जिसके आधार कार्ड से पता चला की वह पीथमपुर का निवासी है. जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. पुलिस का कहना है इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर खुलासा किया जाएगा.
Last Updated : Mar 8, 2020, 12:43 AM IST