इंदौर। शहर में कोरोना संक्रमण तेजी से अपने पैर पसार रहा है, जहां विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. वहीं अब एक एमआईजी थाना प्रभारी कोरोना संक्रमित पाया गया है, जिसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. हालांकि एहतियात के तौर पर थाना प्रभारी के साथ मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन कर दिया गया है.
कई नई जगहों पर कोरोना मरीज मिल रहे हैं. इससे लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. अब जहां एक बार फिर से कोरोना रोगी की पुष्टि हुई है. थाना प्रभारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.