इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए होने वाले कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) को निरस्त करने के बाद अब मेरिट लिस्ट के आधार पर छात्रों को प्रवेश देगा. जिसके लिए विश्वविद्यालय ने तैयारी शुरू कर दी है और छात्रों से संपर्क कर रहा है.
मेरिट के आधार पर प्रवेश देगा DAVV, ऑफलाइन काउंसलिंग के लिए छात्रों से संपर्क शुरू - cet cancelled
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में प्रबंधन ने एडमिशन के लिए छात्रों से संपर्क करना शुरु कर दिया है. विश्वविद्यालय ईमेल और एसएमएस के माध्यम से छात्रों से संपर्क कर ऑफलाइन काउंसलिंग करेगा.
सीईटी परीक्षा निरस्त किए जाने के बाद विश्वविद्यालय ने प्रवेश प्रक्रिया के लिए मेरिट को आधार बनाया है. सीईटी में रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्रों को ऑफलाइन काउंसलिंग में प्रवेश का मौका दिया जाएगा. विश्वविद्यालय काउंसलिंग के माध्यम से करीब तीन हजार सीटों पर छात्रों को प्रवेश देगा.
छात्रों को प्रवेश के लिए अपनाई जाने वाली प्रक्रिया और काउंसलिंग की जानकारी विश्वविद्यालय ईमेल और एसएमएस के माध्यम से दे रहा है. सीईटी के दौरान छात्रों ने जो जानकारी दी है उसके आधार पर विश्वविद्यालय छात्रों को टेलीफोन ई-मेल और एमपी ऑनलाइन के माध्यम से प्रवेश की जानकारी भेज रहा है.