मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

96 करोड़ के घाटे के साथ मेयर मालिनी गौड़ ने पेश किया निगम बजट, नहीं बढ़ाया कोई टैक्स

महापौर मालिनी गौड़ ने अपने कार्यकाल का आखरी और नगर निगम में बीजेपी परिषद का पांचवा बजट पेश किया. जिसमें पांच फीसदी अतिरिक्त पैसा शामिल करने के बाद 96 करोड़ 79 लाख 56 हजार रुपए का घाटा अनुमानित है.

By

Published : Jun 12, 2019, 8:52 PM IST

मेयर मालिनी गौड़ ने पेश किया निगम बजट

इंदौर। 96 करोड़ के घाटे के साथ महापौर मालिनी गौड़ ने अपने कार्यकाल का आखरी और नगर निगम में बीजेपी परिषद का पांचवा बजट पेश किया. मालिनी गौड़ ने 5647 करोड़ 18 लाख 10 हजार रुपए का बजट पेश किया, जिसमें 5574 करोड़ 40 लाख 68 हजार रुपए की अनुमानित व्यय बताई गई है. साथ ही पांच फीसदी अतिरिक्त पैसा शामिल करने के बाद 96 करोड़ 79 लाख 56 हजार रुपए का घाटा अनुमानित है.

मेयर मालिनी गौड़ ने पेश किया निगम बजट

⦁ बजट में मास्टर प्लान के तहत चयनित की गई 11 सड़कों के चौड़ीकरण के लिए सड़क के आसपास रहने वाले लोगों से बेटरमेंट चार्ज वसूला जाएंगे.
⦁ इसके अलावा शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए 300 करोड़, नदियों के शुद्धिकरण और पंपिंग स्टेशन पर सोलर प्लांट लगाने का भी प्रावधान इस बजट में किया गया है.
⦁ सफाई की व्यवस्था को बनाए रखने के लिए शौचालय और एसटीपी प्लांट के लिए 115 करोड़ का बजट रखा गया है.

घाटे के बजट को लेकर मालिनी गौड़ ने सरकार पर मदद ना करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत केंद्र सरकार तो मदद दे रही है. लेकिन राज्य सरकार का रवैया उदासीन है. वहीं दूसरी तरफ विपक्ष ने बजट को लेकर कई सवाल उठाए हैं और इस बजट को घाटे का नहीं घोटाले का बजट भी बताया है. नेता प्रतिपक्ष फौजिया शेख का कहना है कि बजट में किसी भी नए काम के लिए प्रावधान नहीं है. फिलहाल बिना किसी कर के साथ निगम का बजट पेश कर दिया गया है. दूसरे दिन निगम के बजट पर चर्चा की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details